बॉलीवुड के ये फेमस डायलॉग जो आपको जिंदगी में कभी हारने नहीं देंगे
जीवन में कभी-कभी ऐसे पल आ जाते हैं जब हमें निराशा घेर लेती है। कहते हैं बुरे हालात में अपना साया भी साथ छोड़ देता है लेकिन ऐसे ही वक्त में इंसान के हौंसले और आत्मविश्वास की परीक्षा भी होती है। इस समय में अगर हम कुछ प्रेरणा देने वाली चीजें पढ़ लें तो हमारे अंदर पॉजिटिविटी का संचार होने लगता है। ऐसे में हम आपको फिल्मों के कुछ संवाद बता रहे हैं जो आपको कभी हिम्मत नहीं हारने देंगे।
'थ्री इडियट्स' का डायलॉग
फिल्म 'थ्री इडियट्स' का डायलॉग, जहां पर आमिर खान अपने दोस्तों से कहते हैं कि 'कामयाबी के पीछे मत भागो, काबिल बनो, कामयाबी तुम्हारे पीछे झक मार कर आएगी'। यह संवाद आमिर अपने दोस्तों से तब कहते हैं जब वह अपनी पढ़ाई को लेकर काफी परेशान होते हैं। ऐसे में हम सबको भी अपने पर भरोसा रखना चाहिए और अपने आपको, अपने हुनर को पहचान कर उसमें परिपक्व होना चाहिए।
'हैप्पी न्यू ईयर' का संवाद
अगर आपके सामने कभी मुशकिल के क्षण आएं तो 'हैप्पी न्यू ईयर' का ये डायलॉग जरूर याद रखना, 'दुनिया में दो तरह के लोग होते हैं विनर और लूजर...लेकिन जिंदगी हर लूजर को एक मौका जरूर देती है जिसमें वह विनर बन सकता है।'
'नमस्ते लंदन' का शानदार डायलॉग
फिल्म 'नमस्ते लंदन' का एक बेहतरीन डायलॉग है जिसे पढ़कर यकीनन आपको भी हारने से कभी डर नहीं लगेगा। फिल्म में एक संवाद था जहां पर अक्षय कहते हैं कि जब तक हार नहीं होती ना....तब तक आदमी जीता हुआ रहता है। इस बात को आप भी गांठ बांध लें और हारने से कभी ना घबराएं। जब भी आपको लग रहा हो कि आप कहीं पर डगमगाने वाले हैं फिल्म का यह डायलॉग याद कर लें।
हमेशा याद रखें 'धूम 3' का यह डायलॉग
'धूम 3' का फेमस डायलॉग जहां पर आमिर खान कहते हैं 'जो काम दुनिया को नामुमकिन लगे, वही मौका होता है करतब दिखाने का।' इसको हमेशा याद रखें और हर काम को करने से पहले ये जरूर सोचें कि आप इसे करप लेंगे।
'चक दे इंडिया' का शानदार डायलॉग
साल 2007 में आई फिल्म 'चक दे इंडिया' को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। फिल्म के कई डायलॉग फेमस हुए थे। इनमें से एक संवाद जो आज तक सबके जुबान पर चढ़ा हुआ है और समय-समय पर आपको लड़ने की क्षमता भी देता रहेगा। फिल्म का डायलॉग जहां पर शाहरुख कहते हैं- 'वार करना है तो सामने वाले के गोल पर नहीं, सामने वाले के दिमाग पर करो..गोल खुद ब खुद हो जाएगा।'
'ओम शांति ओम' का डायलॉग
'ओम शांति ओम' का डायलॉग, 'अगर किसी चिज को दिल से चाहो तो पूरी कायनात उसे तुमसे मिलाने की कोशिश में लग जाती हैं' लोगों को काफी पसंद आया था। इस बात को आप हमेशा याद रखें और हर काम को जज्बे के साथ करें।