
कोलकाता रेप-हत्या मामले पर विवादित वीडियो बनाकर बुरी फंसीं यूट्यूबर सारा सरोश, जानिए उनके बारे में
क्या है खबर?
कोलकाता के एक अस्पताल के अंदर एक महिला डॉक्टर के साथ कथित रेप और हत्या की घटना ने पूरे भारत को झकझोर कर रख दिया है। इस जघन्य अपराध के बाद देशभर में पीड़िता के लिए न्याय की मांग करने वाली आवाजें उठ रही हैं।
इस बीच सोशल मीडिया पर यूट्यूबर सारा सरोश के एक वीडियो ने और विवाद खड़ा कर दिया, जिन्होंने हंसते हुए रेप मामले पर बात करते हुए वीडियो बनाया।
आइए पूरा मामला जानते हैं।
विवादित वीडियो
पहले जानिए वीडियो पर बवाल हुआ क्यों?
सारा ने एक वीडियो साझा किया था, जिसमें वह तैयार हो रही थीं। उन्हें मुस्कुराते हुए मेकअप करते देखा गया था। उनके पीछे उनके पीछे कोलकाता रेप केस का वॉइस ओवर चल रहा था। जैसे ही उनके इस वीडियो पर लोगों की नजर पड़ी, हर किसी ने उन्हें जमकर खरी-खोटी सुनाई। लोगों ने उनकी इस हरकत को असंवेदनशील बताया।
वायरल वीडियो देख टीवी अभिनेत्री कविता कौशिक ने भी उन्हें खूब लताड़ा था। हालांकि, अब वो डिलीट किया जा चुका है।
पोस्ट
सारा को मिल रही रेप की धमकियां
अब सारा ने सोशल मीडिया पर इस पर एक पोस्ट साझा कर लिखा, 'मैं अपनी इस हरकत पर शर्मिंदगी महसूस कर रही हूं। उस वीडियो के बाद से मुझे रेप की धमकियां मिल रही हैं। कई लोगों ने मुझसे कहा कि इस पर कोई प्रतिक्रिया मत देना। लोग भूल जाएंगे, लेकिन मुझसे रहा नहीं गया, क्योंकि मैं नहीं चाहती कि लोग भूल जाएं। मैंने वास्तव में बहुत बड़ी गलती की है। मैं आप सभी से दिल से माफी मांगती हूं।'
गलती
सारा को हो गया अपनी गलती का अहसास
सारा लिखती हैं, 'जानती हूं कि मैं एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हूं। लिहाजा मेरी हर हरकत और एक-एक शब्द से फर्क पड़ता है। बहुत से लोगों ने कहा कि मैंने जो किया है, उसकी गंभीरता को समझने के लिए मेरे साथ भी उतनी ही क्रूरता से रेप होना चाहिए। मुद्दा यह नहीं था कि मैंने क्या कहा, मुद्दा यह था कि मैंने यह कैसे कहा। मैं इसके लिए जिम्मेदार हूं और इस गलती के लिए दिल से माफी मांगती हूं।'
ट्विटर पोस्ट
ये था सारा सरोश का वायरल वीडियो
This just makes me so hurt and sad.. why!!
— neilfeels (@neilfeels) August 16, 2024
How can you be so insensitive.
Making this reel so this stays on the internet forever and she learns her lesson.
Sarah Sarosh
#SarahSaroshh #SaraSarosh #sarahsquad #kolkata #justiceformoumita #KolkataDoctor #justiceformoumitabednath pic.twitter.com/T7SUAZ3vL3
परिचय
हैं कौन सारा सरोश?
सारा एक प्रसिद्ध भारतीय यूट्यूबर, इंफ्लुएंसर, मेकअप आर्टिस्ट और बिजनस वुमन हैं, जो महाराष्ट्र से ताल्लुक रखती हैं। सारा इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर ब्यूटी प्रोडक्ट्स, ब्यूटी टिप्स और लाइफस्टाइल से जुड़े वीडियो अपलोड करती हैं।
सारा मेडिकल की छात्रा रही हैं और वह एक पेशेवर थेरेपिस्ट भी हैं। 2017 में उन्होंने बतौर कंटेंट क्रिएटर अपना सफर शुरू किया था।
यूट्यूब पर उनके 10 लाख से ज्यादा सब्सक्राइर्ब्स हैं, वहीं इंस्टाग्राम पर उन्हें लगभग ढाई लाख लोग फॉलो करते हैं।