
इंफ्लुएंसर काव्या कर्नाटक को मिला था अनंत अंबानी की शादी का न्योता, बताया क्यों ठुकराया प्रस्ताव
क्या है खबर?
अनंत अंबानी की शादी दुनियाभर में चर्चा का विषय बनी। 12 जुलाई को अनंत, राधिका मर्चेंट के साथ शादी के बंधन में बंधे।
उनकी इस शाही शादी में दुनियाभर की कई दिग्गज हस्तियों ने शिरकत की।
लोकप्रिय इंफ्लुएंसर और कंटेंट क्रिएटर काव्या कर्नाटक को भी उनकी इस शादी का न्योता दिया गया था।
हाल ही में उन्होंने बताया कि उन्हें इस शादी का प्रचार करने के लिए मोटी रकम ऑफर की गई थी, लेकिन उन्होंने यह प्रस्ताव ठुकरा दिया।
पोस्ट
काव्या ने किया ये पोस्ट
काव्या ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा, 'मैं न तो अंबानी की शादी की भीड़ में शामिल होना चाहती थी और ना ही वहां जाकर अपने कंटेट या ब्रांड के साथ समझौता करना चाहती थी। ऐसे समय में जब जियो ने इंटरनेट शुल्क बढ़ा दिया है, अंबानी जैसे कॉर्पोरेट दिग्गज को बढ़ावा देने में मुझे बेईमानी महसूस हुई। मुझे अपने प्रशंसकों के प्रति ईमानदार रहना है। मुझे पैसे लेकर इस शादी का प्रचार कर उनका भराेसा नहीं तोड़ना था।'
समझौता
अपने मूल्यों के साथ समझौता नहीं कर सकतीं काव्या
काव्या आगे लिखती हैं, 'अंबानी की शादी में शामिल होना मेरे मूल्यों के विपरीत है। एक शिक्षक और निर्माता के रूप में इस तरह के आयोजन को बढ़ावा देना भ्रामक हो सकता है। अपनी ईमानदारी और दर्शकों के प्यार को बनाए रखना मेरे लिए आर्थिक लाभ से ज्यादा अहमियत रखता है। मुझे शादी का प्रचार करने के लिए 3.6 लाख रुपये का प्रस्ताव दिया गया था, जिसे ठुकराना आसान नहीं था, लेकिन मैंने यह प्रस्ताव स्वीकार नहीं किया।'
लोकप्रियता
सोशल मीडिया पर हैं काव्या के लाखों फॉलोअर्स
काव्या कहती हैं कि खुशनसीबी से वह अपने करियर के उस पड़ाव पर हैं, जहां वह अपनी पसंद और नापसंद का काम चुन सकती हैं।
काव्या की सोशल मीडिया पर अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग है। इंस्टाग्राम पर उन्हें 16 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं, वहीं यूट्यूब पर उनके 7 लाख सब्सक्राइर्ब्स हैं, जहां वह भारत की विविध संस्कृतियों को प्रदर्शित कर वीडियो बनाती हैं।
लेडी श्री राम कॉलेज से पढीं काव्या कई पुरस्कार अपने नाम कर चुकी हैं।
खर्च
अंबानी की शादी में खर्च हुए 5,000 करोड़ रुपये
अनंत-राधिका ने मुंबई में जियो वर्ल्ड सेंटर में हुए एक भव्य समारोह में सात फेरे लिए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस शादी में करीब 5,000 करोड़ रुपये का खर्च आया।
प्री-वेडिंग से लेकर शादी का कार्ड हो या फिर इटली में क्रूज पार्टी से लेकर मुंबई में शादी और इसमें मेहमानों को बांटे गए करोड़ों रुपये के तोहफे, मुकेश अंबानी ने बेटे की शादी में दिल खोलकर खर्च किया।
रिहाना और किम कार्दशियन जैसी कई बड़ी हस्तियां इसमें शरीक हुईं।