
सिनेमाघर खुलने पर सबसे पहले रिलीज की जा सकती है 'इंदु की जवानी'
क्या है खबर?
दुनियाभर में हर दिन बढ़ रहे कोरोना वायरस के कारण पिछले लगभग छह महीनों से सभी सिनेमाघर बंद पड़े हैं। ऐसे में हर छोटी और बड़ी फिल्मों के निर्माता-निर्देशकों ने अपनी फिल्मों को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर ही रिलीज करना शुरु कर दिया है।
इसी बीच खबर आई है कि कियारा आडवाणी के अभिनय से सजी फिल्म 'इंदु की जवानी' के मेकर्स ने अपनी फिल्म को अगले महीने की शुरुआत में सिनेमाघरों में ही रिलीज करने का फैसला किया है।
उम्मीद
अक्टूबर में सिनेमाघर खुलने की उम्मीद
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार दुनियाभर में सिनेमाघर फिर से खुल रहे हैं, कई फिल्में भी रिलीज होने लगी हैं। जबकि भारत में सितंबर से सिनेमाघर खुलने की उम्मीद थी, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया।
अब इनकी स्थिति काफी खराब हो गई है। ऐसे में सरकार भी अब इस ओर ध्यान दे रही है और सिनेमाघर अक्टूबर से खुलने की उम्मीद जताई जा रही है। जिसका फायदा 'इंदु की जवानी' को होने वाला है।
रिलीज
सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली पहली फिल्म होगी 'इंदु की जवानी'
रिपोर्ट्स के अनुसार कियारा की फिल्म 'इंदु की जवानी' पहली ऐसी हिन्दी फिल्म साबित हो सकती है जिसे लॉकडाउन के बाद सिनेमाघर खुलने पर सबसे पहले रिलीज किया जा रहा है।
हालांकि, सूत्रों का कहना है कि ऐसा होना तभी संभव हो पाएगा जब देशभर में ज्यादातर सिनेमाघरों को खोलने की अनुमति दी जाए, अगर ऐसा नहीं होता तो मेकर्स अपनी इस फिल्म की रिलीज के लिए भी अन्य रास्ते तलाश लेंगे।
कहानी
ऑनलाइन डेटिंग की कहानी है 'इंदू की जवानी'
'इंदू की जवानी' में कियारा के अलावा आदित्य सील और मल्लिका दुआ भी अहम किरदारों में दिखेंगे। अबीर सेनगुप्ता के निर्देशन में बनी इस फिल्म का टीजर हाल ही में रिलीज हुआ है।
इसमें गाजियाबाद की एक ऐसी लड़की की कहानी दिखाई गई है जो ऑनलाइन डेटिंग के कारण मुसीबत में फंस जाती है।
वीडियो में कियारा ने बताया कि 16 सितंबर को एक घोषणा की जाएगी। रिपोर्ट्स है इसी दिन फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान हो सकता है।
इंस्टाग्राम पोस्ट
देखिए फिल्म का टीजर वीडियो
वर्क फ्रंट
इन प्रोजेक्ट्स को लेकर भी चर्चा में हैं कियारा
कियारा के फिल्मी करियर की बात करें तो उनकी कई फिल्में रिलीज की कतार में है। उन्हें जल्द ही कार्तिक आर्यन के 'भूल भुल्लैया 2' में देखा जाएगा।
इसके अलावा वह अक्षय कुमार की 'लक्ष्मी बम' में नजर आएंगी। यह फिल्म भी जल्द ही डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जा सकती है।
इसके बाद उन्हें धर्मा प्रोडक्शन तले बन रही 'शेरशाह' में भी देखा जाने वाला हैं। इस फिल्म में वह सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ नजर आने वाली हैं।