'बाहुबली' से 'मेरी क्रिसमस' तक, एक ही समय में 2 भाषाओं में शूट हुईं ये फिल्में
भारत में सिनेप्रेमियों की तादाद अच्छी-खासी है। न सिर्फ हिंदी फिल्में, बल्कि दक्षिण भारतीय फिल्मों को लेकर भी दर्शकों के बीच गजब की दीवानगी देखने को मिलती है। अक्सर लोगों को दूसरी भाषाओं की फिल्मों का डब वर्जन देखने को मिलता है। हालांकि, अब तक ऐसी कई फिल्में बन चुकी हैं, जो एक ही समय में 2 अलग-अलग भाषाओं में शूट हो चुकी हैं। आइए आज हम आपको उन्हीं फिल्मों के बारे में बताते हैं।
'बाहुबली'
शुरुआत फिल्म 'बाहुबली' से करते हैं, जिसने प्रभास को पहला पैन इंडिया सुपरस्टार बनाया था। फिल्म ने दुनियाभर में कमाई के नए कीर्तिमान स्थापित किए थे। इस फिल्म के निर्देशन की कमान एसएस राजामौली ने संभाली थी। यह एक साथ तमिल और तेलुगु भाषा में शूट की गई थी। आप डिज्नी+हॉटस्टार, नेटफ्लिक्स और यूट्यूब पर इस फिल्म का लुत्फ उठा सकते हैं। फिल्म को IMDb पर 8.0 रेटिंग मिली है।
'युवा'
क्या आपने निर्देशक मणिरत्नम की फिल्म युवा देखी है? इस फिल्म को हिंदी के साथ-साथ तमिल भाषा में भी शूट किया गया था। इसके हिंदी वर्जन में अजय देवगन, अभिषेक बच्चन, विवेक ओबे रॉय और रानी मुखर्जी जैसे सितारे नजर आए थे, वहीं इसके तमिल संस्करण में सूर्या, माधवन और सिद्धार्थ नजर आए थे। IMDb से 7.3 रेटिंग पा चुकी इस फिल्म का मजा आप नेटफ्लिक्स पर ले सकते हैं।
'विश्वरूपम'
यह फिल्म कमल हासन के निर्देशन में बनी है और इसमें मुख्य भूमिका भी उन्होंने ही निभाई। इसकी शूटिंग हिंदी के साथ-साथ तमिल भाषा में भी की गई थी। हिंदी वर्जन में शेखर कपूर,राहुल बोस, पूजा कुमार और जयदीप बहलावत जैसे कलाकार भी नजर आए थे। 7.9 IMDb रेटिंग वाली इस फिल्म को आप डिज्नी+हॉटस्टार और अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं। कमल हासन की फिल्म 'हे राम' भी हिंदी और तमिल में एक ही साथ शूट हुई थी।
'मेरी क्रिसमस'
कैटरीना कैफ को आखिरी बार फिल्म 'मेरी क्रिसमस' में देखा गया था, जिसमें उनकी अदाकारी की खूब तारीफ हुई। इस फिल्म में पहली बार उनकी जोड़ी विजय सेतुपति के साथ बनी थी। फिल्म के निर्देशक श्रीराम राघवन हैं, जिन्होंने अपनी इस फिल्म काे हिंदी और तमिल 2 अलग-अलग भाषओं में फिल्माने का फैसला किया। इस फिल्म को IMDb पर 7.2 रेटिंग मिली है। आप इसे नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
अभिषेक-ऐश्वर्या की ये फिल्म भी सूची में शामिल
2 भाषाओं में शूट हो चुकीं फिल्मों में महेश बाबू की फिल्म 'स्पाइडर' भी शामिल है। इसे एक ही साथ तमिल और तेलुगु भाषा में फिल्माया गया था। इसके अलावा ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की 'रावण' का नाम भी इस सूची में शुमार है।