
'इंडियाज बेस्ट डांसर' के प्रतिभागी पूर्व वरुण डागर के साथ बदतमीजी, अब खुद बताया पूरा मामला
क्या है खबर?
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक कलाकार के साथ कुछ लोग बदतमीजी कर रहे हैं। उसके साथ गाली गलौज की गई और उसे धकेलते हुए पुलिस की गाड़ी में बैठाया गया।
हर कोई इस वाकये को शर्मनाक बता रहा है।
लोगों का कहना है कि एक कलाकार के साथ ऐसा सलूक नहीं होना चाहिए।
यह शख्स टीवी शो 'इंडियाज बेस्ट डांसर' का प्रतिभागी रह चुके वरुण डागर हैं। उन्होंने खुद पूरा मामला बताया है।
मामला
सोशल मीडिया पर वायरल है वीडियो
वरुण ने मंगलवार को एक वीडियो साझा करके बताया था कि वह दिल्ली के कनॉट प्लेस में परफॉर्म कर रहे थे। उसी वक्त वहां पुलिसवाले आए और कहा कि उन्हें परफॉर्म करने की इजाजत नहीं है।
जब वहां मौजूद दर्शक वरुण के समर्थन में आ गए तो पुलिस ने उनके साथ बदतमीजी की।
इसके बाद सोशल मीडिया पर लोग पुलिस के रवैये पर सवाल उठाने लगे।
लोगों ने पूछा, यहां हिंसा कि इजाजत है और कला की नहीं?
ट्विटर पोस्ट
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
मैं cp B block delhi में परफॉर्म कर रहा था , तो उसी वक्त पुलिस वाले आए और बोला जाओ बिना परमिशन के नही होगा अब । फिर पब्लिक सवाल करने लगी तो हाथपाई होगई । फिर में अपना समान pack करने लगा तो पीछे से पार्किन वाले आए और गालियां दी और हाथ छोड़ा , और 1पुलिस वाले ने भी हाथ छोड़ा । #art pic.twitter.com/QblXXJLayV
— Varun Dagar (@VarunDa9) April 18, 2023
घटना
वरुण ने बताया, मौके पर क्या हुआ था
इंडियनएक्सप्रेस से बातचीत में वरुण ने पूरा मामला बताया है।
उन्होंने बताया कि वह कनॉट प्लेस में परफॉर्म कर रहे थे। वह वहां अकसर परफॉर्म करते हैं। कई बार पुलिसवाले आकर उन्हें जाने को बोलते हैं।
इस पर उनके साथी अकसर उनसे पूछते हैं कि वे कोई गैर-कानूनी काम नहीं कर रहे तो वो क्यों हटें। उस दिन भी ऐसा ही हुआ। दर्शक उन्हें सपोर्ट कर रहे थे, इसी बात से पुलिसवाले गुस्सा गए और कार्रवाई की।
दुख
पुलिस से नहीं, पार्किंग वालों से हैं आहत
वरुण ने कहा कि उन्हें पुलिसवालों से नहीं, बल्कि पार्किंग वालों के बर्ताव से दिक्कत है।
उन्होंने कहा, "मुझे उन्होंने मारा, मेरे बाल खींचे, मेरे साथ एक अपराधी की तरह व्यवहार किया। इन पार्किंग वालों को लोकल लोगों को मारने का हक किसने दिया?"
वरुण ने कहा कि इस घटना से वह बेहद आहत हैं, लेकिन वह इसका असर अपनी कला पर नहीं पड़ने देंगे। वह किसी को नुकसान नहीं पहुंचा रहे हैं।
योजना
मामले को तूल नहीं देना चाहते वरुण
वरुण इस मामले को ज्यादा तूल नहीं देना चाहते हैं।
उन्होंने कहा, "मैं इसे तूल नहीं देना चाहता। मैं नहीं चाहता कि इससे मेरी कला के प्रति मेरा प्यार प्रभावित हो। मैं उन शुरुआती लोगों में से हूं, जो सड़कों पर लाइव परफॉर्म करते हैं। मैं इसे और बड़ा बनाना चाहता हूं। मैं उम्मीद और प्रार्थना करता हूं कि लोग हमें हमारी कला को प्रदर्शित करने का मौका दें।"
उन्होंने कहा कि वह अपनी प्रस्तुति यूं ही जारी रखेंगे।