इम्तियाज अली की 'चमकीला' सिनेमाघर छोड़ नेटफ्लिक्स पर आएगी- रिपोर्ट
इम्तियाज अली की फिल्म 'चमकीला' लंबे समय से चर्चा में है। यह फिल्म मशहूर पंजाबी गायक अमर सिंह चमकीला की बायोपिक है। फिल्म में दिलजीत दोसांझ गायक की भूमिका में दिखेंगे। उनके साथ परिणीति चोपड़ा मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। हाल ही में परिणीति ने फिल्म की शूटिंग पूरी करने की जानकारी दी थी। अब खबर है कि इम्तियाज इस फिल्म को सीधा नेटफ्लिक्स पर रिलीज करने की योजना बना रहे हैं।
नेटफ्लिक्स पर आएगी फिल्म
इम्तियाज की इस फिल्म को लेकर तरह-तरह की खबरें आ चुकी हैं, लेकिन अब तक उन्होंने फिल्म के रिलीज डेट की घोषणा नहीं की थी। पीपिंगमून की रिपोर्ट के अनुसार, इम्तियाज फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज न करके सीधा OTT पर लाने वाले हैं। रिपोर्ट के अनुसार, ऐसा नहीं है कि यह फिल्म पहले सिनेमाघरों में आने वाली थी और बाद में नेटफ्लिक्स को बेची गई। यह शुरू से ही नेटफ्लिक्स के लिए ही बन रही थी।
नेटफ्लिक्स जल्द कर सकता है घोषणा
सूत्र के अनुसार, इस महीने के आखिर तक या फिर अगले महीने की शुरुआत में नेटफ्लिक्स जोर-शोर से इस प्रोजेक्ट की घोषणा कर सकता है। इम्तियाज इससे पहले नेटफ्लिक्स के साथ वेब सीरीज 'शी' बना चुके हैं। इस सीरीज के दो सीजन आ चुके हैं। 'चमकीला' के साथ दोनों की साझेदारी एक कदम और आगे बढ़ने वाली है। यह इम्तियाज के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट्स में एक है। वह 2019 से ही इसपर काम कर रहे थे।
न्यूजबाइट्स प्लस
इम्तियाज की फिल्म में काम करने के लिए परिणीति चोपड़ा ने शूटिंग के ऐन पहले रणबीर कपूर की 'एनिमल' छोड़ दी थी। परिणीति के निकलने के बाद उनकी जगह रश्मिका मंदाना ने ली।
कौन थे अमर सिंह चमकीला?
अमर सिंह चमकीला मशहूर पंजाबी गायक थे। उन्हें शानदार स्टेज परफॉर्मर के रूप में जाना जाता है। चमकीला के साथ कई विवाद भी जुड़े रहे। 1988 में पत्नी के साथ उनकी हत्या कर दी गई थी। उन्हें बाइक सवार बदमाशों ने उस वक्त गोलियों से छलनी कर दिया था, जब वह महसामपुर पंजाब में एक फरफॉर्मेंस देने जा रहे थे। इम्तियाज उनकी प्रेम कहानी, उनसे जुड़े विवाद और उनकी हत्या को पर्दे पर उतारने जा रहे हैं।
इन फिल्मों के लिए मशहूर हैं इम्तियाज
इम्तियाज अली उलझे हुए रिश्तों को पर्दे पर दिखाने में माहिर हैं। वह 'जब वी मेट', 'रॉकस्टार', 'हाइवे' और 'तमाशा' जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं। इन सभी फिल्मों के साथ उन्होंने 'कॉकटेल' और 'लैला मजनू' जैसी फिल्मों का लेखन किया है। इम्तियाज ने पिछली बार 2020 में आई फिल्म 'लव आजकल 2' का निर्देशन किया था। फिल्म में सारा अली खान और कार्तिक आर्यन की जोड़ी नजर आई थी। हालांकि, यह फिल्म सिनेमाघरों में कमाल नहीं कर पाई।