Page Loader
खुद से नफरत करने लगी थीं अभिनेत्री इलियाना डिक्रूज, जानिए वजह

खुद से नफरत करने लगी थीं अभिनेत्री इलियाना डिक्रूज, जानिए वजह

Mar 07, 2021
08:00 pm

क्या है खबर?

अभिनेत्री इलियाना डिक्रूज बेबाकी से अपने बयान देती हैं फिर चाहे मुद्दा उनकी निजी जिंदगी से जुड़ा हो या पेशेवर जिंदगी से। वह कई बार बॉडीशेमिंग का शिकार हो चुकी हैं। हाल ही में एक बार फिर उन्होंने अपनी बॉडी और लुक्स पर खुलकर अपनी राय जाहिर की। इलियाना ने बताया कि एक समय ऐसा था, जब उन्हें खुद से नफरत हो गई थी। आइए जानते हैं इलियाना ने इस बारे में क्या कुछ कहा।

निराशा

खुद को शीशे में देख निराश हो जाती थीं इलियाना

इलियाना ने कहा, ''कई बार जब मैं खुद को शीशे में देखती थी तो निराश हो जाती थी पर अब एक बदलाव आया है कि मैं खुद से प्यार करना सीख रही हूं।'' उन्होंने कहा, ''अब सोचती हूं कि मेरे अंदर ऐसा कौन सा एक फीचर है, जो मुझे पसंद है। इसी नजरिए से खुद को देखते हुए प्यार करती हूं।'' इलियाना ने कहा, ''जो लोग अपने में सिर्फ कमियां देखते हैं, उन्हें भी ऐसा ही करना चाहिए।''

परफेक्शन

मैंने महसूस किया है कि कोई भी व्यक्ति परफेक्ट नहीं है- इलियाना

बॉलीवुड लाइफ के मुताबिक इलियाना ने कहा, ''यह बॉडी डिस्मॉर्फिया की समस्या है। कोई फर्क नही पड़ता कि आप किस साइज के हैं। इन वर्षों में मैंने महसूस किया कि कोई भी व्यक्ति परफेक्ट नहीं है।'' वह कहती हैं कि जिस पल आप शांत होते हैं, उसी पल आप बेहतर स्थिति में होते हैं। इलियाना ने कहा, ''जिस दिन आप ये समझ जाएंगे कि इस दुनिया में कोई भी परफेक्ट नहीं होता, आप अपने बारे में पॉजिटिव सोचने लगेंगे।''

खुलासा

डिप्रेशन की चपेट में भी आ चुकी हैं इलियाना

2017 में इलियाना ने पहली बार अपने डिप्रेशन का खुलासा किया था। उन्होंने कहा था कि वह बस एक ही चीज चाहती थीं कि हर कोई उन्हें स्वीकार कर ले। इलियाना ने कहा था, ''डिप्रेशन बहुत ही वास्तविक चीज है। निराश होकर मत बैठिए। ऐसे सोचिए कि यह ठीक हो जाएगा। मदद मांगिए। उन्होंने कहा था, ''यदि आपके पैर में एक मोच आ जाती है तो आप जांच करवाते हैं। ठीक वैसे ही अगर आपको डिप्रेशन है तो मदद मांगिए।''

चिंता

इलिायाना ने इंस्टाग्राम पर शरीर को लेकर जाहिर की थी चिंता

इलियाना ने पिछले साल इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए अपने मन की बात कही थी। उन्होंने लिखा था, ''मैं इस बात को लेकर हमेशा चिंता में रही हूं कि मैं कैसी दिख रही हूं।'' इलियाना ने लिखा था, ''मेरी कमर उतनी पतली नहीं है, मेरा टमी फ्लैट नहीं है, मेरी नाक सीधी नहीं है, मेरे होंठ पतले हैं।'' उन्होंने लिखा, ''मुझे चिंता होती थी कि मैं उतनी लंबी नहीं हूं, फनी नहीं हूं, स्मार्ट नहीं हूं। परफेक्ट नहीं हूं।''

इंस्टाग्राम पोस्ट

यहां देखिए इलियाना का इंस्टा पोस्ट

वर्कफ्रंट

'अनफेयर एंड लवली' को लेकर चर्चा में हैं इलियाना

इलियाना की आने वाली फिल्मों की बात करें तो वह इन दिनों फिल्म 'अनफेयर एंड लवली' को लेकर काफी चर्चा में हैं। इसमें उनके साथ अभिनेता रणदीप हुड्डा नजर आएंगे। यह एक मजेदार कॉमेडी फिल्म होगी, जो भारत में गोरे रंग को लेकर लोगों के जुनून को दर्शाती है। इसके अलावा इलियाना, अभिषेक बच्चन के साथ फिल्म 'द बिग बुल' में भी नजर आएंगी। पिछली बार इलियाना को फिल्म 'पागलपंती' में देखा गया था।