'क्रू' में अपना गाना 'चोली के पीछे' देख भड़कीं इला अरुण, बोलीं- मैं हक्की-बक्की रह गई
इन दिनों फिल्म 'क्रू' खूब चर्चा में है। इसके जरिए करीना कपूर, तब्बू और कृति सैनन की तिकड़ी पहली बार पर्दे पर साथ आ रही है। फिल्म का गना 'चोली के पीछे' भी लोगों के बीच खूब चर्चा में है। अब भले ही करीना और कृति, करीना और तब्बू पर फिल्माया गया यह गाना प्रशंसकों को खूब भा रहा हो, लेकिन इसे देख गायिका और अभिनेत्री इला अरुण का पारा चढ़ गया है। आइए जानें उन्होंने इस पर क्या कहा।
गाने के नए वर्जन से अनजान थीं इला
इंडिया टुडे से इला ने कहा, "मुझे पता नहीं था कि 'चोली के पीछे' को रीक्रिएट किया गया है। गाना लॉन्च करने से महज 5 मिनट पहले उन्होंने मुझे फोन किया। ऐसे में उन्हें बधाई देने के अलावा मैं और क्या कर सकती थी? मैं हक्की-बक्की रह गई, लेकिन उनसे यह नहीं पूछ सकी कि आपने ऐसा क्यों किया?" इला बोलीं, "चोली के पीछे एक कालजयी गीत है। वो कहते हैं कि युवा पीढ़ी तक पहुंचने का नया जरिया है।"
"युवा निर्देशक अपने खुद के गाने क्यों नहीं बनाते?"
इला कहती हैं, "मसला ये है कि आप खुद का कोई नया गाना क्यों नहीं बना लेते, क्यों पुराने और प्रतिष्ठित गानों को खराब कर रहे हैं? युवा निर्देशकों को युवा पीढ़ी को ध्यान में रखकर वैसे ही जोशीले गाने बनाने चाहिए।" उन्होंने बताया, "जब मैं जयपुर में थीं तो एक कपल मेरे पास पहुंचा और कहा, 'मैम 'चोली के पीछे' इतना शानदार गाना है। हमने इसे इस नई फिल्म में सुना है, और हम निराश हैं।"
इला ने म्यूजिक कंपनी पर जताई नाराजगी
इला बोलीं, "मेरी प्रतिक्रिया नए वर्जन को लेकर बिल्कुल वैसी ही है, जैसी अल्का याग्निक की है। लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल का क्या शानदार आर्केस्ट्रा है और दुनिया सालों से उनकी इस धुन पर नाच रही है। आनंद बख्शी ने बड़े खूबसूरत बोल लिखे, वहीं माधुरी दीक्षित और नीना गुप्ता ने खूबसूरती से इसे पेश किया।" उन्होंने कहा, "म्यूजिक कंपनी टिप्स के साथ मेरा रिश्ता काफी अच्छा रहा है। कम से कम वो पहले मुझसे इस बारे में एक बार बात तो करते।"
किसी पहचान की मोहताज नहीं इला
बता दें कि गाना 'चोली के पीछे; इला ने अल्का के साथ मिलकर गाया था। 90 के दौर में इला ने बतौर गायिका इंडस्ट्री में कदम रखा था। उन्होंने ना सिर्फ हिंदी, बल्कि तमिल और तेलुगु में भी ढेरों गाने गाए हैं। इला पहली बार दूरदर्शन के धारावाहिक 'जीवनरेखा' में दिखी थीं। वह 'जोधा अकबर' से लेकर 'घातक' जैसी फिल्मों में भी अभिनय कर चुकी हैं। उन्हें सुष्मिता सेन की वेब सीरीज 'आर्या 3' में भी देखा गया था।