Page Loader
टॉपलेस तस्वीरें लीक होने के बाद इस सिंगर ने लिया बड़ा फैसला, भावुक कर देगा बयान

टॉपलेस तस्वीरें लीक होने के बाद इस सिंगर ने लिया बड़ा फैसला, भावुक कर देगा बयान

May 30, 2019
12:03 pm

क्या है खबर?

ऑस्ट्रेलियन रैपर, गायिका-सॉन्गराइटर इगी अजेलिया साइबर क्राइम का शिकार हो गई हैं। दरअसल, कुछ समय पहले इगी की कुछ प्राइवेट तस्वीरें सोशल मीडिया पर लीक हो गई थीं। इन तस्वीरों में इगी न्यूड नजर आ रही थीं। अब घटना के कुछ समय बाद गायिका ने खुद एक स्टेटमेंट जारी किया है। अपने बयान में इगी ने बताया है कि लीक्ड तस्वीरें अंतरराष्ट्रीय फैशन मैग्जीन जीक्यू (GQ) के एक फोटोशूट के दौरान की हैं।

स्टेटमेंट

मुझे हमेशा से जीक्यू का फोटोशूट लगता था आकर्षक- इगी

अपने बयान में इगी ने कहा, "मुझे हमेशा से जीक्यू के फोटो कवर काफी सुंदर लगते थे। मैंने देखा कि कई हाई प्रोफाइल महिलाओं ने जीक्यू के लिए शूट्स करवाए, जिनमें उन्होंने अपने ब्रेस्ट और कई बॉडी पार्ट्स अपने हाथों से ढके हुए थे। ऐसे में मुझे जब यह मौका मिला तो मैंने इसके लिए सहमति दे दी।" उन्होंने आगे कहा, "आज मुझे नकारात्मक भावना से देखा जा रहा है। आज मैं गुस्सा, दुख, अपमानित जैसा फील कर रही हूं।"

समझ

अपने शूट को लेकर थी सहज- इगी

उन्होंने कहा, "मैंने कभी नहीं देखा था कि किसी भी महिला की कवर फोटो जीक्यू से लीक हुईं हों तो मैं अपने शूट को लेकर सहज थी। मुझे पता था कि मेरे फोटोज जिसमें मैंने अपने बॉडी पार्ट्स को कवर करने के लिए अपने हाथों का सहारा ले रखा है, केवल वहीं प्रिंट होंगी।" उन्होंने कहा, "मैंने कभी टॉपलेस तस्वीरों के शूट के लिए अपनी अनुमति नहीं दी थी। मेरे समझ थी कि जीक्यू टॉपलेस तस्वीरें प्रिंंट नहीं करता है।"

भावना

पुुरुषों की प्रतिक्रिया कर रही परेशान- इगी

उन्होंने आगे कहा कि जिस तरह की प्रतिक्रिया पुरुषों द्वारा आ रही है वह उन्हें परेशान कर रही है। उन्होंने कहा, "अगर आपको कभी अपनेे परिवार और चाहने वालों के सामने अपमानित किया गया है तो आप समझ सकते हैं कि मैं किस चीज से गुजर रही हूं। यह एक न्यूकलियर बॉम्ब जैसा है जिसने आपको न ही इमोशनली तोड़ा है बल्कि व्यक्तिगत जिंदगी में भी बुरा प्रभाव डाला है। यह आपके संबंधों पर भी बुरा प्रभाव डाल रहा है।"

सोशल मीडिया

इगी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट किए डिएक्टीवेट

अपने बयान के माध्यम से इगी ने मांग की कि इसके पीछो जो भी है उसको सजा मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा, "मेरे लिए यह महत्तवपूर्ण है कि इसके पीछे जो भी है उसको उसके किए की सजा मिले।" बता दें कि टॉपलेस फोटोज लीक होने के बाद इगी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स डिएक्टीवेट कर दिए हैं। सोमवार को उन्होंने अपना ट्विटर और इंस्टाग्राम अकाउंट डिएक्टीवेट कर दिया।

परिचय

कौन हैं इगी अजेलिया?

इगी, ऑस्ट्रेलिया की मशहूर मॉडल, रैपर, सॉन्गराइटर और म्यूजिक वीडियो डायरेक्टर हैं। वह 1997 में आई फैन्सी का मशहूर गाना 'क्लूलेस' गा चुकी हैं। इसके अलावा वह 'ब्लैक विडो' के गाने के लिए भी अपनी आवाज दे चुकी हैं। वह ग्रैमी और बिलबोर्ड म्यूजिक जैसे बड़े अवॉर्ड्स के लिए नॉमिनेट हो चुकी हैं। इगी अपने कई शोलो वीडियोज रिलीज कर चुकी हैं। वह पहली नॉन अमेरिकन महिला हैं जिन्होंने XXL के टॉप टेन फ्रेशमैन में शिरकत की।