
IFFI 2022: 'आई हैव इलेक्ट्रिक ड्रीम्स' बनी सर्वश्रेष्ठ फिल्म, चिरंजीवी को किया गया सम्मानित
क्या है खबर?
गोवा में 53वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल (IFFI) का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में बॉलीवुड के कई दिग्गज सितारों ने शिरकत की।
सोमवार को इस कार्यक्रम का समापन हो गया और इसके साथ इसके विजेताओं की घोषणा कर दी गई।
इस फेस्टिवल में स्पैनिश फिल्म 'आई हैव इलेक्ट्रिक ड्रीम्स' ने बाजी मार ली है। इस फिल्म को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का खिताब दिया गया है।
आइए विजेताओं की सूची पर नजर डालते हैं।
घोषणा
PIB ने ट्वीट करके सर्वश्रेष्ठ फिल्म के नाम का किया ऐलान
भारत सरकार की संस्था प्रेस इनफॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर सर्वश्रेष्ठ फिल्म के नाम की घोषणा की है।
PIB ने अपने ट्वीट में लिखा, 'फिल्म 'आई हैव इलेक्ट्रिक ड्रीम्स' ने IFFI के 53वें संस्करण में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार जीता।'
वेलेंटीना मौरेल ने इस फिल्म का निर्देशन किया है। बता दें कि यह स्पैनिश फिल्म इस साल 8 अगस्त को स्विट्जरलैंड में रिलीज हुई थी।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए PIB का पोस्ट
53rd International Film Festival of India 🦚
— PIB India (@PIB_India) November 28, 2022
"𝓘 𝓗𝓪𝓿𝓮 𝓔𝓵𝓮𝓬𝓽𝓻𝓲𝓬 𝓓𝓻𝓮𝓪𝓶𝓼" directed by Valentina Maurel won the Best Film Award at #IFFI53#AnythingForFilms #IFFI pic.twitter.com/6MxXFI8OVR
पुरस्कार
किसे मिला सर्वश्रेष्ठ अभिनेता और अभिनेत्री का पुरस्कार?
वाहिद मोबाशेरी ने 'नो एंड' के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार अपने नाम किया है।
वहीं 'आई हैव इलेक्ट्रिक ड्रीम्स' में शानदार प्रदर्शन के लिए अभिनेत्री डेनिएला मारिन नवारो को इनाम दिया गया। वह इस फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री चुनी गईं।
'नो एंड' के लिए ही फिल्ममेकर नादेर सेइवर ने सर्वश्रेष्ठ निर्देशक के पुरस्कार पर अपना कब्जा जमाया।
बेस्ट डेब्यू फीचर फिल्म ऑफ ए डायरेक्टर की श्रेणी में 'बिहाइंड द हेस्टैक्स' के लिए असिमिना प्रोएड्रोउ को सम्मानित किया गया।
जानकारी
फिल्ममेकर लव डियाज को दिया गया स्पेशल जूरी अवॉर्ड
'व्हेन द वेव्स आर गॉन' के लिए लव डियाज को स्पेशल जूरी अवॉर्ड दिया गया। स्पेशल मेंशन डेब्यू फीचर फिल्म की श्रेणी में 'सिनेमा बंदी' के लिए प्रवीण कंद्रगुला को सम्मान से नवाजा गया। 'नरगेसी' के लिए पायम एस्कंदर को ICFT UNESCO गांधी मेडल मिला।
सम्मान
'इंडियन फिल्म पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर' से सम्मानित हुए चिरंजीवी
दक्षिण भारतीय सिनेमा के दिग्गज अभिनेता चिरंजीवी को 'इंडियन फिल्म पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर' से सम्मानित किया गया है।
यह सम्मान मिलने पर चिरंजीवी ने अपनी खुशी जाहिर की है।
उन्होंने कहा, "मैं यहां इस फिल्म इंडस्ट्री और अपने फैंस के कारण पहुंच पाया हूं। मैं भारतीय सिनेमा परिवार और अपने फैंस का बहुत आभारी हूं। मैं उनका कर्जदार हूं। मैं अपने माता-पिता का भी आभार व्यक्त करना चाहता हूं।"
स्क्रीनिंग
IFFI 2022 में 79 देशों की 280 फिल्मों की हुई स्क्रीनिंग
IFFI 2022 का रंगारंग कार्यक्रम 20 नवंबर को शुरू हुआ था। इस 9 दिवसीय महोत्सव के दौरान 79 देशों की 280 फिल्मों की स्क्रीनिंग की गई।
इसका आयोजन डायरेक्टरेट ऑफ फिल्म फेस्टिवल्स, गोवा राज्य सरकार के साथ मिलकर करती है। इसका मकसद भारतीय सिने जगत को विश्व सिनेमा से जोड़ना है।
IFFI की शुरुआत 1952 में हुई थी। अब यह एशिया के सबसे प्रतिष्ठित फिल्म फेस्टिवल में गिना जाता है।