जन्मदिन विशेष: इन किरदारों को दिव्या दत्ता ने अपनी अदाकारी से बनाया खास
दिव्या दत्ता फिल्मों में अपने बहुआयामी किरदारों के लिए जानी जाती हैं। दर्शक उन्हें मुख्यत: हिंदी सिनेमा की कलाकार के रूप में जानते हैं। बता दें, दिव्या हिंदी के अलावा पंजाबी और मलयालम फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। दिव्या ने 1994 की फिल्म 'इश्क में जीना इश्क में मरना' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। 25 सितंबर को दिव्या का जन्मदिन है। आइए, नजर डालने हैं उनके द्वारा निभाए कुछ खास किरदारों पर।
वीर जारा
फिल्म 'वीर जारा' एक भावुक प्रेम कहानी थी। इस फिल्म के लिए जितना प्रीत जिंटा को याद किया जाता है, उतना ही यादगार दिव्या का किरदार 'शब्बो' भी है। फिल्म में जारा और शब्बो की दोस्ती बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत दोस्ती में से एक है। जारा की बचपन की सहेली शब्बो उम्र के आखिर पड़ाव तक उसका साथ देती है। इस फिल्म में शाहरुख खान, प्रीति जिंटा, किरण खेर, हेमा मालिनी और अमिताभ बच्चन नजर आए थे।
दिल्ली 6
राकेश ओमप्रकाश मेहरा की फिल्म 'दिल्ली 6' में दिव्या अपने छोटे से स्क्रीन प्रजेंस में भी बेहतरीन छाप छोड़ी थी। इस फिल्म में कूड़ा बीनने वाली एक महिला जलेबी का किरदार निभाया था जिसे समाज में लोग अछूत मानते हैं। इस किरदार के लिए दिव्या ने बेस्ट सपोर्टि ऐक्ट्रेस का IIFA अवॉर्ड जीता था। यह फिल्म 2009 में रिलीज हुई थी। इसमें सोनम कपूर और अभिषेक बच्चन मुख्य भूमिका में नजर आए थे।
बदलापुर
इस फिल्म में दिव्या शोभा के किरदार में नजर आई थीं। अपने किरदार के बारे में दिव्या ने एक इंटरव्यू में कहा था कि यह उनके करियर के लिए बेहद खास है। उन्होंने कहा था, 'यह फिल्म मेरे करियर के लिए खास है क्योंकि फिल्म में वरुण धवन जैसे सुपरस्टार के होने के कारण मैं ऐसे दर्शक वर्ग तक पहुंची जिनतक मैं आमतौर पर नहीं पहुंचती थी। बदलापुर में यामी गौतम, राधिका आप्टे और नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी नजर आए थे।
भाग मिल्खा भाग
2013 की यह फिल्म दिग्गज एथलीट मिल्खा सिंह की बायोपिक थी। फिल्म में दिव्या ने मिल्खा की बहन इसरी कौर का किरदार निभाया था। अपने किरदार के जरिए उन्होंने मिल्खा के जीवन में उनकी बहन के योगदान को बखूबी दर्शाया। फिल्म में फरहान अख्तर ने मिल्खा सिंह का किरदार निभाया था। इसका निर्देशन राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने किया था। फिल्म में भारत-पाकिस्तान विभाजन के दौरान एक परिवार की समस्याओं को प्रमुखता से दिखाया गया था।
इरादा
अपर्णा सिंह द्वारा निर्देशित इस फिल्म में हरित क्रांति के दुष्प्रभावों को दिखाया गया था। लोगों पर यूरेनियम पॉयजनिंग और फर्टिलाइजर पॉयजनिंग का मालवा क्षेत्र में लोगों की सेहत पर पड़ रहे असर को प्रकाश में लाया गया था। फिल्म में दिव्या ने राज्य की मुख्यमंत्री का किरदार निभाया था। इस किरदार के लिए दिव्या ने राष्ट्रीय पुरस्कार जीता था। 2017 में आई इस फिल्म में अरशद वारसी, नसीरुद्दीन शाह और सागरिका घटगे जैसे कलाकार नजर आए थे।