जन्मदिन विशेष: हुमा कुरैशी ने इन फिल्मों में उम्दा प्रदर्शन कर बनाई अपनी अलग पहचान
क्या है खबर?
हुमा कुरैशी ने अपनी बेहतरीन अदाकारी के बल पर बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बनाई हैं।
अभिनेत्री अभी तक कई फिल्मों का हिस्सा रही हैं और उसमें अपने अभिनय से लोगों का दिल जीतने में कामयाब रही हैं।
अनुराग कश्यप की फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' से फिल्मी दुनिया में कदम रखने वाली हुमा आज अपना 37वां जन्मदिन मना रही हैं।
आइए आज इस खास दिन पर हुमा के फिल्मी सफर और बेहतरीन किरदारों के बारे में आपको बताते हैं।
करियर
ऐसे तय किया दिल्ली से मुंबई तक का सफर
28 जुलाई को दिल्ली में जन्मी हुमा ने पढ़ाई पूरी करने के बाद 2008 में अभिनय की दुनिया में आने का फैसला किया था।
वह मुंबई आईं और कई फिल्मों के लिए ऑडिशन दिए, लेकिन वह सफल नहीं हो पाईं। ऐसे में उन्होंने विज्ञापन करने शुरू कर दिए।
उन्होंने शाहरुख खान और आमिर खान के साथ विज्ञापन किया था, जिसे देखकर अनुराग ने उन्हें अपनी फिल्म का हिस्सा बनाया।
इसके बाद उनकी किस्मत चमकी और उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा।
#1
'गैंग्स ऑफ वासेपुर'
'गैंग्स ऑफ वासेपुर' हुमा की पहली फिल्म थी, जिसमें वह नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ नजर आई थीं।
उन्होंने नवाज़ुद्दीन यानी फैजल की प्रेमिका मोहसिना हामिद की भूमिका निभाई थी, जो एक दिलचस्प किरदार था।
फिल्म में हुमा की अदाकारी और सादगी को इतना पसंद किया कि वह रातोंरात मशहूर हो गईं।
इस फिल्म में मनोज बाजपेयी, ऋचा चड्ढा, तिग्मांशु धूलिया सहित कई सितारे नजर आए थे।
इस फिल्म को अमेजन प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है।
#2
'बदलापुर'
'बदलापुर' के साथ हुमा ने एक बार फिर ये साबित कर दिया था कि वह अपने हर किरदार को बखूबी से निभाना जानती हैं और छोटी सी भूमिका से भी प्रभाव छोड़ सकती हैं।
'बदलापुर' राघव (वरुण धवन) की कहानी है, जो अपनी पत्नी और बेटे की मौत का बदला लेना चाहता है।
इसमें हुमा एक सेक्स वर्कर और लियाक (नवाज) की प्रेमिका की भूमिका में दिखी थीं।
यह फिल्म जियो सिनेमा पर मुफ्त में देखने के लिए उपलब्ध है।
#3
'एक थी डायन'
कन्नन अय्यर के निर्देशन में बनी हॉरर थ्रिलर फिल्म 'एक थी डायन' में हुमा ने तमारा नाम की डायन की भूमिका निभाई थी, जो इमरान हाशमी की पत्नी भी थी।
फिल्म में हुमा ने शानदार काम किया था और ऐसे में उनके प्रदर्शन को आलोचकों द्वारा खूब सराहा गया था।
इस फिल्म में हुमा और इमरान के अलावा कल्कि कोचलिन भी शामिल थीं।
यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो और डिज्नी +हॉटस्टार पर देखी जा सकती है।
#4
'तरला'
हुमा हाल ही में पीयूष गुप्ता के निर्देशन में बनी 'तरला' में नजर आई हैं। इस फिल्म में हुमा ने पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित महिला शेफ तरला दलाल की भूमिका निभाई है।
फिल्म में शेफ तरला की कहानी दिखाई गई है, जिसे हुमा ने बखूबी पर्दे पर दर्शाया है। वह हर भाव को बखूबी दिखाने में सफल रही हैं और ऐसे में उनके अभिनय को काफी पसंद किया गया।
7 जुलाई से 'तरला' ZEE5 पर देखने को मिल रही है।
#5
'महारानी'
हुमा ने फिल्मों के बाद 2021 में वेब सीरीज 'महारानी' से OTT की दुनिया में कदम रखा और छा गईं।
इस सीरीज के 2 सीजन आ चुके हैं, जिसमें उनके अभिनय को काफी पसंद किया गया है।
'महारानी' में हुमा गृहिणी के किरदार में दिखी हैं, जो बिहार के मुख्यमंत्री भीमा की पत्नी है। पति के हाथ से सत्ता निकल जाने के बाद पूरी बागडोर उसके हाथ में आ जाती है।
यह सीरीज सोनी लिव पर मौजूद है।