
माधुरी दीक्षित की सबसे कमाऊ फिल्में, एक को देखने ट्रैक्टर-ट्रॉली में भरकर सिनेमाघर पहुंचे थे दर्शक
क्या है खबर?
माधुरी दीक्षित का नाम 90 के दशक की बेहतरीन अभिनेत्रियों में शुमार रहा है। माधुरी ने अपने करियर में कई हिट और सुपरहिट फिल्मों में काम किया है।
न सिर्फ अभिनय, बल्कि अपने डांस से भी उन्होंने देशभर के दर्शकों का दिल जीता है।
आज यानी 15 मई को माधुरी अपना 58वां जन्मदिन मना रही हैं।
आइए इस खास मौके पर उनकी 5 सबसे कमाऊ फिल्मों के बारे में जानते हैं।
#1
'टोटल धमाल'
माधुरी के करियर की सबस कमाऊ फिल्मों में पहले स्थान पर 'टोटल धमाल' का नाम है। यह उनके करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है।
21 के मुताबिक साल 2019 में आई माधुरी की इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर जहां 155 करोड़ रुपये का कारोबार किया, वहीं दुनियाभर में इसने 232.18 करोड़ रुपये की कमाई की।
जियो हॉटस्टार पर मौजूद इस फिल्म में अजय देवगन, अनिल कपूर, रितेश देशमुख और अरशद वारसी जैसे कलाकार भी थे।
#2
'हम आपके हैं कौन'
सूरज बड़जात्या की सलमान खान, माधुरी और रेणुका शहाणे अभिनीत फिल्म 'हम आपके हैं कौन' बॉलीवुड की सबसे बेहतरीन फिल्मों में गिनी जाती है। जब यह रिलीज हुई, सलमान-माधुरी को खूब तारीफें मिलीं।
6 करोड़ फिल्म का बजट था और इसने दुनियाभर में 128 करोड़ रुपये कमाए थे।
फिल्म को दर्शकों से इतना प्यार मिला कि दूर-दराज के इलाके से लोग इसे देखने ट्रेक्टर ट्रॉली में भरकर सिनेमा हॉल पहुंचे थे।
यह फिल्म ZEE5 और अमेजन प्राइम वीडियो पर है।
#3 और #4
'देवदास' और 'दिल तो पागल है'
देवदास निर्देशक संजय लीला भंसाली की सबसे यादगार फिल्मों में शामिल है। जहां इसमें शाहरुख खान ने 'देवदास' बनकर दिल जीते, वहीं 'चंद्रमुखी' की भूमिका में माधुरी ने भी जमकर महफिल लूटी। दुनियाभर में 90 करोड़ से ज्यादा की कमाई करने वाली यह फिल्म यूट्यूब पर देखी जा सकती है।
उधर अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद माधुरी की फिल्म 'दिल तो पागल है' 9 करोड़ रुपये की लागत में बनी थी और इसने दुनियाभर में 58.61 करोड़ रुपये कमाए थे।
#5
'राजा'
माधुरी की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'राजा' साल 1995 में रिलीज हुई थी और इसमें माधुरी की जोड़ी अनिल कपूर के छोटे भाई संजय कपूर के साथ बनी थी।
महज 4 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने भारत में जहां 20 करोड़ रुपये कमाए, वहीं दुनियाभर में इसने 33 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी।
फिल्म के लिए माधुरी को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का स्क्रीन अवॉर्ड भी मिला था।
जियो हॉटस्स्टार पर यह फिल्म देखी जा सकती है।