
'रामायण' में राम के किरदार में होंगे ऋतिक रोशन, सीता के रोल में होगी यह अभिनेत्री!
क्या है खबर?
हाल ही में फिल्म 'रामायण' की घोषणा हुई थी।
फिल्म को सुपरहिट फिल्म 'दंगल' को डायरेक्ट कर चुके नितेश तिवारी और 'मॉम' के डायरेक्टर रवि उद्यावर डायरेक्ट करने वाले हैं।
फिल्म काफी बड़े बजट में बनने वाली है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसमें भगवान राम के रोल के लिए एक्टर फाइनल कर लिया गया है।
कहा जा रहा है कि इसके लिए अभिनेता ऋतिक रोशन को फाइनल कर लिया गया है।
रोल
ऋतिक ने फिल्म को कहा हां- रिपोर्ट्स
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऋतिक ने फिल्म के लिए हां भी कह दिया है। हालांकि, अभी मेकर्स द्वारा अभी कुछ कंफर्म नहीं किया गया है।
वैसे ऋतिक को राम के किरदार में काफी दिलचस्प होने वाला है।
यह एक इस तरीके का किरदार होगा जिसे आज तक ऋतिक ने कभी नहीं निभाया है।
वहीं, देखने वाली बात यह भी होगी कि ऋतिक के साथ सीता के किरदार के लिए किस हीरोइन को फाइनल किया जाता है।
रिपोर्ट्स
सीता के रोल में दिखेंगी दीपिका!
कहा जा रहा है कि 'रामायण' में बॉलीवुड के साथ-साथ साउथ के स्टार्स को भी कास्ट किया जाएगा।
बड़े बजट पर बनने जा रही यह फिल्म लगातार चर्चा में हैं।
रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा है कि फिल्म के प्रोड्यूसर्स में से एक मधु, दीपिका को सीता के रोल के लिए कास्ट करना चाहते हैं।
अगर सब सही होता है तो दीपिका, सीता के रोल में दिखाई देंगी।
बजट
500 करोड़ के बजट में बनेगी फिल्म
मिली जानकारी के मुताबिक, नितेश और रवि की 'रामायण' लगभग 500 करोड़ के बजट में बनेगी।
इसे अल्लू अरविंद, मधु मंटेना और प्राइम फोकस स्टूडियोज के फाउंडर नमित मल्होत्रा प्रोड्यूस करेंगे।
इसकी शूटिंग अगले साल से शुरू की जाएगी और इसे तीन भागों में बनाया जाएगा।
इसका पहला भाग साल 2021 में आएगा। इसे हिंदी के साथ-साथ तमिल और तेलुगू में भी रिलीज़ किया जाएगा। इसे 3D में शूट किया जाने वाला है।
दूसरा प्रोजेक्ट
1,000 करोड़ के बजट में बनेगी महाभारत पर फिल्म!
बता दें कि पौराणिक कथा पर यह दूसरा बड़ा प्रोजेक्ट है।
इसके पहले साल 2016 में अभिनेता मोहनलाल ने 1,000 करोड़ रुपये के बजट पर फिल्म 'रांडामूझम' की घोषणा की थी। इसमें मोहनलाल भीम के किरदार में दिखने वाले थे।
कुछ दिन पहले खबरें थीं कि एम टी वासुदेवन नायर ने फिल्म की स्क्रिप्ट लौटान को कहा था।
हालांकि, निर्देशक वीए श्रीकुमार ने फेसबुक पर पोस्ट कर साफ किया था कि इस फिल्म को बनाया जाएगा।
प्रोजेक्ट्स
इन फिल्मों में नजर आएंगे ऋतिक
वहीं, ऋतिक के अन्य प्रोजेक्ट्स की बात करें तो हाल ही में उनकी फिल्म 'सुपर 30' रिलीज़ हुई। फिल्म को मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला।
ऋतिक की फिल्म 'वॉर' का टीज़र रिलीज़ हो गया है। इसमें वह जबरदस्त एक्शन करते दिख रहे हैं।
फिल्म 2 अक्टूबर, 2019 को रिलीज़ होगी।
इसके अलावा, ऋतिक, 'सत्ते पे सत्ता' के रीमेक में भी नजर आने वाले हैं।
फिल्म जल्द ही फ्लोर पर जाएगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें ऋतिक के साथ दीपिका पादुकोण होंगी।