ऋतिक रोशन-टाइगर श्रॉफ 'द ट्रांसपोर्टर' के हिंदी रीमेक में आएंगे नजर
प्रोड्यूसर विशाल राणा फ्रेंच एक्शन फिल्म 'द ट्रांसपोर्टर' की हिंदी रीमेक पर काम कर रहे हैं। उन्होंने इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में इस प्रोजेक्ट को लेकर बातचीत की है। उन्होंने इसे अपने प्रोडक्शन हाउस इकोलोन प्रोडक्शंस के तहत फ्रेंचाइजी में तब्दील करने पर विचार किया है। फिल्म की रीमेक के राइट्स उन्हें मिल गए हैं। ऐसी चर्चा है कि फिल्म में ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की जोड़ी नजर आएगी। बता दें कि 'द ट्रांसपोर्टर' 2002 में आई थी।
अगले साल शुरू होगा प्रोजेक्ट पर काम- प्रोड्यूसर विशाल
विशाल ने फिल्म की कास्टिंग को लेकर कोई राज नहीं खोला है। हालांकि, ऋतिक और टाइगर श्रॉफ के अलावा इस प्रोजेक्ट के लिए रणवीर सिंह के नाम की चर्चा भी चल रही है। विशाल ने कहा, "हम बहुत सारी स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं, जो अलग-अलग हैं। मुझे एक्शन फिल्में ज्यादा पसंद हैं, इसलिए मैं 'द ट्रांसपोर्टर' की हिंदी रीमेक बना रहा हूं। हम अगले साल इस पर काम शुरू करने की योजना बना रहे हैं।"