स्कूलों में पढ़ाया जा रहा है ऋतिक रोशन के सुपरस्टार बनने का सफर, वायरल हुआ चैप्टर
क्या है खबर?
बॉलीवुड सितारों की चकाचौंध भरी दुनिया तो सभी को आकर्षक लगती हैं। हर शख्स इसका हिस्सा बनना चाहता है।
हालांकि, सितारों को यह पहचान हासिल करने में कितनी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है इससे कम ही लोग वाकिफ हैं।
इन्हीं में से एक अभिनेता ऋतिक रोशन भी हैं। उन्हें बचपन से ही हकलाने की परेशानी हुआ करती थी, लेकिन उन्होंने एक सफल अभिनेता बनकर एक मिसाल कायम की है।
अब उनकी कहानी स्कूलों में पढ़ाई जा रही है।
रिपोर्ट्स
स्कूलों में पढ़ाई जा रहा है ऋतिक रोशन का सफर
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक तस्वीर खूब वायरस हो रही है। यह छठी क्लास की किताब वेल्यू एजुकेशन बुक का सेल्फ कॉन्फिडेंट नाम का चैप्टर है।
इसे तमिलनाडू के मैट्रिकुलेशन स्कूलों मे पढ़ाया जा रहा है। इसमें ऋतिक के बचपन से अब तक के सफर के बारे में बताया गया है।
इस चैप्टर में सबसे ऊपर अंग्रेजी में 'हां, मैं कर सकता हूं' है। जिसके साथ ऋतिक की एक तस्वीर लगाई गई है। जिसमें उन्होंने सूट-बूट पहना हुआ है।
खुलासा
सोशल मीडिया के जरिए हुए इस चैप्टर का खुलासा
इस बात की जानकारी देते हुए सोशल मीडिया यूजर ने इस चैप्टर की एक तस्वीर शेयर की है।
इसके साथ उन्होंने लिखा, 'बहुत बोरिंग महसूस कर रही थी तो मैं अपनी भतीजी की किताब पढ़ने लगी। इस पेज को देखकर मैं हैरान रह गई। यह छठी क्लास की वेल्यू एजुकेशन टेक्स्टबुक से है। सेल्फ कॉन्फिडेंट के बारे में आपसे अच्छा और कौन पढ़ा सकता है? आप पर गर्व है ऋतिक सर।'
ट्विटर पोस्ट
सोशल मीडिया पर शेयर किया चैप्टर
Felt bored, so I was reading a textbook of my niece. I was surprised to see this page. This is from the value education textbook of class 6. Whoelse can teach self-confidence better than him?Proud of you @iHrithik sir❤️ @HrfcTamilnadu @HrithikRules @HrithikInspires pic.twitter.com/ukwlDkqa0N
— Aruna Mahendran (@aruna_mahendran) March 29, 2020
सफर
इस तरह ऋतिक ने अपने हकलाने की परेशानी पर पाई जीत
ऋतिक के लिए यह सफर बेहद मुश्किल रहा है। इस किताब में बताया गया है कि जब ऋतिक छोटे थे उनके स्कूल के बच्चे उन्हें हकलाने की वजह से बहुत परेशान किया करते थे।
इसके बाद उन्होंने स्पीच थेरेपी लेनी शुरु की और घंटों तक वह शीशे के सामने खड़े होकर बोलने का अभ्यास करते रहते थे।
वह अपनी आवाज को रिकॉर्ड करते और फिर उसे सुनते थे। इसके अलावा उन्होंने कई गाने सुनने और उन्हें दोहराने की कोशिश की।
मुश्किलें
ऋतिक को शुरुआती सफर में ठुकरानी पड़ी थी कई फिल्में
ऋतिक कई बार हकलाने की समस्या पर खुलकर बात कर चुके हैं।
उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था, "मैं हर दिन अपनी स्पीच पर काबू पाने की प्रैक्टिस करता हूं। आज भी मैं कम से कम एक घंटे अभ्यास करता हूं।"
उन्होंने बताया था कि उन्हें अपनी हकलाने की समस्या का 2012 तक सामना करना पड़ा।
वह कई फिल्में केवल इसलिए ठुकरा देते थे क्योंकि उसमें लंबे मोनोलॉग होते थे, जिसे वह बोल नहीं पाते थे।
सक्रिय
लॉकडाउन में भी फैंस से जुड़े हुए हैं ऋतिक रोशन
ऋतिक रोशन भी इन दिनों लॉकडाउन की वजह से अपने परिवार के साथ घर में ही बंद हैं।
ऐसे में उनकी एक्स वाइफ सुजैन खान भी उन्हीं के घर आकर रह रही हैं ताकि वे दोनों अपने बच्चों के करीब रह सके।
ऋतिक इस दौरान भी सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस के साथ जुड़े हुए हैं।
वह हर दिन अपनी तस्वीरें और वीडियोज इंस्टाग्राम पर शेयर कर रहे हैं।
जानकारी
इस फिल्म में नजर आएंगे ऋतिक
ऋतिक को पिछली बार फिर 'सुपर 30' और 'वॉर' जैसी शानदार फिल्मों में देखा गया था। फिलहाल वह अपनी अगली फिल्म 'क्रिश 4' को लेकर चर्चा में आ गए हैं। हालात सामान्य होने के बाद वह अपनी इस फिल्म पर काम शुरु करेंगे।