दुनिया के मोस्ट हैंडसम मैन 2019 की लिस्ट में यह बॉलीवुड अभिनेता टॉप पर
क्या है खबर?
ऋतिक रोशन ना सिर्फ एक बेहतरीन अभिनेता हैं बल्कि एक सुपर डांसर भी हैं।
ऋतिक के डांस और अभिनय के साथ-साथ फैन्स उनके लुक के भी दीवाने हैं। ऋतिक की करिश्माई पर्शनलिटी को हर कोई पसंद करता है।
ऐसे में ऋतिक ने एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है।
ऋतिक ने 'विश्व के 5 सबसे हैंडसम मैन' (अगस्त 2019) लिस्ट में टॉप स्थान हासिल किया है।
यकीनन इस खबर से ऋतिक के फैन्स उत्साहित होंगे।
रेस
क्रिस इवान्स, डेविड बेकहम जैसे सितारों को छोड़ा पीछे
दरअसल, ऋतिक ने अगस्त 2019 में 'विश्व के 5 सबसे हैंडसम मैन' में टॉप स्थान हासिल किया है।
इस रेस में ऋतिक ने क्रिस इवान्स, डेविड बेकहम और रॉबर्ट पैटिन्सन जैसे सितारों को पीछे छोड़ दिया है।
वाकई ऋतिक इसके हकदार भी हैं क्योंकि वह काफी हैंडसमल दिखते हैं।
मॉडलिंग से करियर शुरू करने वाले ऋतिक 40 की उम्र का आंकड़ा पार कर भी सबसे फिट सेलीब्रिटीज में से एक हैं।
क्रेज
ऋतिक की जबरदस्त फीमेल फैन फॉलोइंग
ऋतिक की फीमेल फैन्स के बीच जबरदस्त फॉलोइंग है।
पहली फिल्म 'कहो ना प्यार है' से ही ऋतिक ने दर्शकों पर अपनी छाप छोड़ दी थी जिसका जलवा आज तक कायम है। पहली फिल्म में ही ऋतिक ने कमाल कर दिया था।
ऋतिक को भारत में 'ग्रीक गॉड' के रूप में भी जाना जाता है। अभिनेता की सोशल मीडिया पर भी जबरदस्त फॉलोइंग है। खासकर ऋतिक की तस्वीरों का काफी क्रेज है।
इंस्टाग्राम पोस्ट
ऋतिक का इंस्टाग्राम पोस्ट
रिलीज़
आखिरी बार 'सुपर 30' में आए थे नजर
वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें तो ऋतिक की फिल्म 'सुपर 30' पिछले महीने रिलीज़ हुई थी।
फिल्म को दर्शकों और क्रटिक्स का भरपूर प्यार मिला था। इसने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी।
फिल्म की सफलता पर बात करते हुए ऋतिक ने एक इंटरव्यू में कहा था, "यह केवल बॉक्स ऑफिस आंकड़ें नहीं है बल्कि इसे जैसी प्रशंसा और प्रोत्साहन मिल रहा है उससे मुझे लगता है कि मैं सही था और मैंने सही निर्णय लिया था।"
जानकारी
'वॉर' में आएंगे नजर
वहीं, ऋतिक की आने वाली फिल्म 'वॉर' है। इसके टीज़र में ऋतिक जबरदस्त जबरदस्त एक्शन करते दिखे थे। 'वॉर', 2 अक्टूबर को रिलीज़ होगी। इसमें ऋतिक के साथ टाइगर श्रॉफ और वाणी कपूर भी नजर आएंगी।
इंस्टाग्राम पोस्ट
'वॉर' के लुक पोस्टर में ऋतिक रोशन
प्रोजेक्ट्स
इन फिल्मों में भी नजर आएंगे ऋतिक
ऋतिक ने हाल ही में कहा था, इस समय मेरे पास तीन- चार स्क्रिप्ट हैं। अभी मुझे उन सबको पढ़ना है और उसके बाद मैैं निर्णय लूंगा कि मुझे कौन सी फिल्म करनी है।"
ऋतिक ने यह भी बताया था कि 'सत्ते पे सत्ता' के रीमेक में वह नजर आ सकते हैं।
इसके अलावा ऋतिक, 'कृष' फ्रैंचाइजी की चौथी फिल्म 'कृष 4' में भी नजर आएंगे।
इस समय इसकी स्क्रिप्ट की फाइनल स्टेज पर काम हो रहा है।