विजय वर्मा फिल्म 'IC814' में पायलट बन जीतेंगे दर्शकों का दिल, बताया कैसे की तैयारी
अभिनेता विजय वर्मा अब धीरे-धीरे बॉलीवु़ड में भी अपने पैर जमा रहे हैं। विजय एक के बाद एक कई हिंदी फिल्मों और वेब सीरीज में अपने अभिनय का कमाल दिखाते नजर आए हैं। हाल ही में उनकी नई फिल्म 'IC814: द कंधार हाईजैक' का ऐलान किया गया है। फिल्म में अभिनेता एक बिल्कुल अलग अंदाज में दिखेंगे। दरअसल, वह पायलट की भूमिका निभाएंगे। चलिए जानते हैं अभिनेता ने इस किरदार के लिए कैसे की तैयारी।
असल कैप्टन देवी शरण से मिले विजय
विजय अपनी कला के प्रति बहुत समर्पित हैं और अपने किसी भी किरदार को निभाने में किसी भी तरह की कमी नहीं छोड़ना चाहते हैं। ऐसे में 'IC814: द कंधार हाईजैक' में कैप्टन देवी शरण की भूमिका निभाने से पहले विजय ने असल में कैप्टन देवी शरण से मुलाकात की। कैप्टन ने विजय को एक फ्लाइट के प्रबंधन की जिम्मेदारियों को बहुत ही बारीकी से समझाया। इस मुलाकात से उन्हें पायलट के पेशे की मुश्किलों को समझने का मौका मिला।
तैयारी में विजय ने नहीं छोड़ी कोई कमी
विजय ने कैप्टन से सारी जानकारी जुटाने के बाद अपनी तैयारी में और गूढ़ता लाने के लिए विजय ने फ्लाइट सिविलाइजेशन सेंटर का दौरा किया। वहां अभिनेता ने विमान को चलाने में शामिल बारीकियों और प्रोटोकॉल के बारे में गहराई से जानकारी ली। इस क्षेत्र के विशेषज्ञों से सीखते हुए अभिनेता ने अपने किरदार में प्रामाणिकता लाने के लिए सभी आवश्यक चीजों को ग्रहण किया है। बता दें, यह फिल्म कंधार प्लेन हाईजैक की सच्ची घटना पर आधारित है।
1999 में हुई खौफनाक घटना पर्दे पर लाएगी फिल्म
'IC814: द कंधार हाईजैक' में साल 1999 में एयर इंडिया के विमान IC-814 के हाईजैक की वास्तविक घटना को दिखाया जाएगा। इस घटना में 188 यात्रियों को आतंकवादियों ने 7 दिनों तक बंधक बनाकर रखा था। फिल्म में विजय के अलावा नसीरुद्दीन शाह, पंकज कपूर और दीया मिर्जा जैसे सितारे मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म के निर्देशन की कमान अनुभव सिन्हा ने संभाली है और यह 'नेटफ्लिक्स' पर दस्तक देगी।
इन फिल्मों में धमाल मचाएंगे विजय
काम के मोर्चे पर विजय की आगामी फिल्मों की करें तो अभिनेता को अगली बार होमी अदजानिया के निर्देशन में बन रही फिल्म 'मर्डर मुबारक' में देखा जाएगा। इस फिल्म में उनके अलावा डिंपल कपाड़िया, सारा अली खान, करिश्मा कपूर, संजय कपूर और पंकज त्रिपाठी जैसे सितारे हैं। अभिनेता को प्रसिद्ध वेब सीरीज 'मिर्जापुर' के तीसरे सीजन में भी अहम किरदार निभाते देखा जाएगा। इस सीरीज में वह अली फजल और पंकज के साथ स्कीन साझा करेंगे।