भारत में हो चुकी इन हॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग, एक ने तो ऑस्कर तक जीता
क्या है खबर?
न सिर्फ बॉलीवुड सितारे फिल्मों की शूटिंग के लिए विदेशों का रुख करते हैं, बल्कि हॉलीवुड सितारे भी अपनी फिल्में शूट के लिए भारत का रुख करते हैं।
अब तक कई विदेशी फिल्मों की शूटिंग भारत में हो चुकी है और इनमें से ज्यादातर फिल्में सफल रही हैं। यहां तक कि एक फिल्म ने तो ऑस्कर तक अपने नाम किया है।
आइए जानते हैं कौन-सी हैं वो हॉलीवुड फिल्में, जिनमें भारत की खूबसूरती को कैद किया गया।
#1
'स्लमडॉग मिलियनेयर'
यह एक ऐसी हॉलीवुड फिल्म है, जिसकी शूटिंग भारत में ही हुई और यही वो फिल्म थी, जिसने फिल्मी दुनिया का सबसे बड़ा पुरस्कार ऑस्कर जीता था।
डैनी बॉयल के निर्देशन में बनी यह फिल्म भारत की गरीबी को करीब से दिखाती है, जिसकी शूटिंग मुंबई के जुहू इलाके में हुई। इसे वहां की झोपड़ियों में शूट किया गया था।
अनिल कपूर, फ्रीडा पिंटो और इरफान खान जैसे सितारों के अभिनय से सजी यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर मौजूद है।
#2
'लायन'
अभिनेता देव पटेल की फिल्म 'लायन' का कुछ हिस्सा भी भारत में शूट किया गया है। फिल्म में निकोल किडमैन भी थीं, वहीं दीप्ति नवल और नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी इसका हिस्सा थे।
कोलकाता और ऑस्ट्रेलिया में फिल्माई गई यह फिल्म एक 5 साल के बच्चे के इर्द-गिर्द घूमती है, जो कोलकाता की गलियों में गुम हो जाता है और फिर उसे एक ऑस्ट्रेलियाई दंपति गोद ले लेता है।
अमेजन प्राइम वीडियो पर आप इस फिल्म का लुत्फ उठा सकते हैं।
#3 और#4
'एक्सट्रैक्शन' और 'लाइफ ऑफ पाई'
भारत में शूट हुईं फिल्मों में 'एक्सट्रैक्शन' भी शामिल है। इसमें रणदीप हुड्डा कमांडो की भूमिका में दिखे। इसे भारत के कई हिस्सों में फिल्माया गया, जिसमें अहमदाबाद शहर भी शामिल है। यह फिल्म भी नेटफ्लिक्स पर है।
उधर हॉलीवुड फिल्म 'लाइफ ऑफ पाई' को पुडुचेरी और केरल जैसे शानदार स्थानों पर शूट किया गया। तब्बू और इरफान खान भी इसमें अहम भूमिका में थे। डिज्नी+हॉटस्टार और अमेजन प्राइम वीडियो पर यह फिल्म देखी जा सकती है।
#5 और #6
'मिलियन डॉलर आर्म' और 'टेनेट'
फिल्म 'मिलियन डॉलर आर्म' की शूटिंग हुई भारत में हुई थी। इस फिल्म की शूटिंग मुंबई में हुई थी और फिल्म का निर्देशन क्रेग ने किया है। इस फिल्म के संगीत को मशहूर सिंगर ए आर रहमान ने कंपोज किया था। डिज्नी+हॉटस्टार और यूट्यूब पर यह फिल्म मौजूद है।
ऑस्कर जीत चुके मशहूर निर्देशक क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म 'टेनेट' की शूटिंग मुंबई में हुई है। नेटफ्लिक्स पर आप इस फिल्म का लुत्फ उठा सकते हैं।