
हॉलीवुड फिल्ममेकर ने 'सनक' की रीमेक राइट्स के लिए विपुल अमृतलाल को किया अप्रोच
क्या है खबर?
इस महीने अभिनेता विद्युत जामवाल की फिल्म 'सनक' को रिलीज हुए पूरे एक साल हो गए। यह फिल्म पिछले साल 15 अक्टूबर को डिज्नी+ हॉटस्टार पर आई थी।
इसे विपुल अमृतलाल शाह और जी स्टूडियों ने मिलकर प्रोड्यूस किया था।
अब सुनने में आ रहा है कि एक हॉलीवुड फिल्ममेकर ने इस फिल्म की रीमेक के लिए प्रोड्यूसर अमृतलाल को अप्रोच किया है।
हॉलीवुड फिल्ममेकर उनसे रीमेक राइट्स हासिल करना चाहते हैं।
रिपोर्ट
निर्देशक काइलन टाइंग बनाना चाहते हैं फिल्म की रीमेक
फ्री प्रेस जर्नल के मुताबिक, हाल ही में हॉलीवुड फिल्म प्रोड्यूसर और निर्देशक काइलन टाइंग (Kylan Tyng) ने विपुल से बातचीत की है, क्योंकि वह 'सनक' की रीमेक बनाने के इच्छुक हैं।
बता दें कि काइलन ने 'लॉस्ट एंड फाउंड' और 'गिगलबट' जैसी चर्चित फिल्मों का निर्देशन किया है।
यह गर्व की बात है कि एक हॉलीवुड फिल्ममेकर ने भारतीय फिल्म की रीमेक बनाने की इच्छा जाहिर की है।
बयान
ऑफर मिलने पर विपुल अमृतलाल शाह ने कही ये बात
यह ऑफर मिलने पर विपुल बेहद उत्साहित हैं।
उन्होंने कहा, "मेरे निर्देशक कनिष्क वर्मा को यह मेल मिला और उन्होंने इसे मुझे भेज दिया। यह मेरे जीवन का अद्भुत संयोग है कि मेरी पहली फिल्म 'आंखें' की रीमेक के लिए भी हॉलीवुड से बातचीत चली थी, लेकिन किसी कारण से यह नहीं बन पाई थी। मैं ऐसा कह सकता हूं कि मैं एकमात्र व्यक्ति हूं, जिसकी दो फिल्मों की रीमेक के लिए हॉलीवुड फिल्ममेकर्स द्वारा बातचीत की गई है।"
करियर
ये फिल्में बना चुके हैं विपुल अमृतलाल सिंह
'आंखें' के अलावा विपुल ने 'वक्त' और 'नमस्ते लंदन' जैसी यादगार फिल्में दी हैं। 2010 में आई 'एक्शन रीप्ले' को उन्होंने ही प्रोड्यूस किया था।
'कमाडों' सीरीज की तीनों फिल्मों का निर्माण इन्होंने खुद किया। 'फोर्स' और 'फोर्स 2' जैसी फिल्मों के प्रोड्यूसर विपुल ही हैं।
इसके अलावा उन्होंने कई टीवी सीरीज को भी प्रोड्यूस किया है। 'हम परदेसी हो गए' और 'पुकार' जैसी सीरीज विपुल ने ही बनाई है।
कलाकार
'सनक' में नजर आए थे ये कलाकार
'सनक' में विद्युत के अलावा नेहा धूपिया और चंदन रॉय सान्याल भी अहम भूमिका में नजर आए थे।
फिल्म में विद्युत के साथ बंगाली फिल्मों की मशहूर अदाकारा रुक्मिणी मैत्रा को लीड एक्ट्रेस के तौर पर देखा गया। इस फिल्म में विद्युत ने अपने एक्शन से दर्शकों को प्रभावित करने की कोशिश की थी।
विपुल और विद्युत ने इस फिल्म के लिए पांचवीं बार हाथ मिलाया था। इन दोनों ने 'फोर्स' और 'कमांडो' सीरीज में भी साथ किया है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
'सनक' के हीरो विद्युत हॉलीवुड में डेब्यू करने वाले हैं। प्रतिष्ठित टेलेंट मैनेजमेंट एजेंसी वंडर स्ट्रीट ने उन्हें एक प्रोजेक्ट के लिए साइन किया है। उन्होंने कहा था, "मैं हॉलीवुड के कुछ सबसे मेहनती कलाकारों के साथ जुड़कर खुश हूं।"