हॉलीवुड अभिनेता क्रिश्चियन ओलिवर की विमान हादसे में मौत, 2 बेटियों की भी गई जान
हॉलीवुड से एक दुखद खबर सामने आई है। मशहूर अभिनेता क्रिश्चियन ओलिवर और उनकी दो बेटियों की एक विमान हादसे में मौत हो गई। दरअसल, 'द गुड जर्मन', 'स्पीड रेसर' और 'इंडियाना जोन्स' जैसी फिल्मों में नजर आए अभिनेता का विमान उड़ान भरने के तुरंत बाद ही कैरेबियन सागर में जा गिरा। रॉयल सेंट विंसेंट और ग्रेनेडाइंस पुलिस ने अभिनेता की मौत की पुष्टि करते हुए बताया कि गुरुवार को उनका प्राइवेट विमान दुर्घटना का शिकार हुआ है।
विमान में सवार चारों लोगों का निधन
जानकारी के अनुसार, विमान के कैरेबियन सागर में गिरते ही मछुआरे, गोताखोर और तटरक्षक घटनास्थल पर पहुंचे थे, जहां से उन्होंने 4 शव बरामद किए। इनमें मृतकों की पहचान 51 वर्षीय ओलिवर, उनकी बेटियों 10 वर्षीय मदिता और 12 वर्षीय एनिक के रूप में हुई। उनके साथ हादसे में पायलट रॉबर्ट की भी मौत हो गई है। अभिनेता का ये विमान गुरुवार को ग्रेनाडाइन्स के एक छोटे से द्वीप बेक्विया से सेंट लूसिया की ओर जा रहा था।
छुट्टियों पर गए थे अभिनेता
माना जा रहा है कि ओलिवर अपनी बेटियों के साथ नए साल की छुट्टियों पर थे। उन्होंने कुछ दिनों पहले ही इंस्टाग्राम पर एक समुद्र तट की तस्वीर साझा कर प्रशंसकों को नए साल की बधाई दी थी। उन्होंने लिखा था, 'स्वर्ग में कहीं से शुभकामनाएं, समुदाय और प्यार के लिए...2024 हम आ रहे हैं!' अभिनेता और उनकी बेटियो के निधन की खबर सामने आने के बाद से ही सितारे और प्रशंसक उनके परिवार को सांत्वना दे रहे हैं।
पत्नी से हो चुके थे अलग
ओलिवर का असली नाम क्रिश्चियन क्लेप्सर था। उन्होंने जेसिका मुरोज से शादी की थी, लेकिन दोनों काफी समय से साथ नहीं थे। कहा जाता है कि अभिनेता ने दिसंबर, 2021 में जेसिका से तलाक के लिए अर्जी दी थी और दोनों तभी एक-दूसरे से अलग हो गए थे। जेसिका से जुड़ी ज्यादा जानकारी अभी सामने नहीं आई है और न ही उनकी ओर से पूर्व पति और बेटियों के निधन पर कोई सार्वजनिक बयान दिया गया है।
ऐसा रहा अभिनेता का सफर
जर्मन मूल के अभिनेता ओलिवर ने 60 से अधिक फिल्में और टीवी शोज में काम किया है। अभिनेता 2008 में आई टॉम क्रूज की फिल्म 'वाल्किरी' में एक छोटी भूमिका में नजर आए थे। अपने शुरुआती करियर में अभिनेता ने टीवी श्रृंखला 'सेव्ड बाय द बेल: द न्यू क्लास' और फिल्म 'द बेबी-सिटर्स क्लब' में काम कर पहचान बनाई थी। उन्होंने जर्मन भाषा में लोकप्रिय शो 'अलार्म फर कोबरा 11' के 2 सीजन में भी अभिनय किया था।