हिंदूवादी संगठन सनातन रक्षक सेना ने देशभर में 'लाल सिंह चड्ढा' बंद कराने की दी धमकी
आमिर खान की फ़िल्म लाल सिंह चड्ढा रिलीज से पहले ही विवाद में घिरी हुई है। आमिर खान के पुराने बयान को निकालकर सोशल मीडिया पर लगातार फ़िल्म के बहिष्कार की मांग हो रही थी। गुरुवार को फ़िल्म की रिलीज के बाद हिन्दूवादी संगठन सनातनी रक्षक सेना ने फ़िल्म को बंद कराने की धमकी दी है। संगठन ने फिल्म और आमिर पर हिंदुओं की भावनाएं आहत करने का आरोप लगाया। उत्तर प्रदेश में फिल्म के खिलाफ प्रदर्शन भी किया गया।
वाराणसी में फिल्म के खिलाफ प्रदर्शन
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गुरुवार को फिल्म के रिलीज होने के बाद संगठन के लोगों ने वाराणसी के एक मॉल के बाहर प्रदर्शन किया। लोगों ने फिल्म और आमिर के खिलाफ नारे भी लगाए। संगठन का आरोप है कि फिल्म में आमिर ने हिंदू देवी-देवताओं का मजाक उड़ाया है। संगठन की युवा शाखा के अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सिंह और उनके साथियों ने कहा कि वे घर-घर जाकर लोगों से फिल्म न देखने की अपील करेंगे।
आमिर से क्यों नाराज हैं दर्शक?
कई यूजर्स का मानना है कि आमिर हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाते हैं। आमिर की फिल्म 'पीके' पर हिंदू देवी-देवताओं के उपहास उड़ाने का आरोप लगा था। कुछ लोगों को लगता है कि अभिनेता को अपने देश से प्यार नहीं है। बवाल तब खड़ा हो गया था, जब आमिर की पूर्व पत्नी किरण राव ने कहा था कि वह अपने बच्चों की सुरक्षा के लिए देश छोड़ना चाहती हैं। उन्होंने कहा था कि उन्हें देश में डर लगता है।
न्यूजबाइट्स प्लस
करीना कपूर के कारण भी फिल्म का विरोध हो रहा है। पुराने इंटरव्यू में नेपोटिज्म के सवाल पर करीना ने कहा था कि जिन्हें उनकी फिल्म नहीं देखनी, वे न देखें। करीना की इसी बात को लेकर लोग उनके फिल्म का बहिष्कार कर रहे हैं।
प्रमोशन के दौरान आमिर ने मांगी थी माफी
हाल ही में एक इंटरव्यू में आमिर ने कहा था, "अगर मैंने किसी चीज से लोगों का दिल दुखाया है, तो मुझे उस बात का दुख है। मैं किसी का दिल नहीं दुखाना चाहता हूं। जिन्हें ये फिल्म नहीं देखनी है, मैं उस बात की इज्जत करूंगा, और क्या कह सकते हैं।" आमिर ने यह भी कहा था कि फिल्म में सिर्फ वही नहीं है। कई लोगों ने फिल्म को बड़ी मेहनत से बनाया है।
इन फिल्मों को भी करना पड़ा था विरोध का सामना
बीते दिनों अक्षय कुमार की फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' पर पृथ्वीराज की जाति को लेकर विवाद खड़ा हुआ था। गुर्जर समुदाय के लोगों का आरोप था कि पृथ्वीराज की जाति गुर्जर थी जबकि फिल्म में उन्हें राजपूत दिखाया गया है। हाल में आई फिल्म 'शमशेरा' खलनायक बने संजय दत्त के लुक को लेकर बवाल हुआ था। फिल्म 'पद्मावत' को लेकर करणी सेना ने जमकर बवाल काटा था। फिल्म के खिलाफ करणी सेना का प्रदर्शन सड़कों तक पहुंच गया था।