ब्लॉकबस्टर फिल्म 'कांतारा' का हिंदी वर्जन 9 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर आएगा
क्या है खबर?
ऋषभ शेट्टी की ब्लॉकबस्टर कन्नड़ फिल्म 'कांतारा' ने दुनियाभर में 400 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है।
अब फिल्म के हिंदी वर्जन की OTT रिलीज की तारीख सामने आ गई है। फिल्म का हिंदी वर्जन 9 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर प्रसारित होगा। इसको लेकर आधिकारिक घोषणा हो गई है।
बता दें कि इस फिल्म में ऋषभ ने ही अभिनय और निर्देशन की दोहरी जिम्मेदारी निभाई है।
OTT प्रीमियर
इन भाषाओं में अमेजन प्राइम पर प्रसारित हुई फिल्म
'कांतारा' का कन्नड़, तमिल, तेलुगु और मलयालम वर्जन 24 नवंबर को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो चुका है। OTT प्लेटफॉर्म पर भी फिल्म को अच्छी प्रतिक्रिया मिली है।
पहले इसे सिर्फ 30 सितंबर को कन्नड़ में रिलीज किया गया था। इसकी भारी लोकप्रियता को देखते हुए इसे हिंदी, तमिल, तेलुगु और मलयालम में भी दर्शकों के बीच लाया गया।
यह फिल्म भूत कोला परंपरा पर आधारित है, जिसमें सप्तमी गौड़ा और अच्युत कुमार भी दिखे हैं।
ट्विटर पोस्ट
नेटफ्लिक्स पर आएगा 'कांतारा' का हिंदी वर्जन
Rishab Shetty has the answer to the question "When is Kantara coming in Hindi?", and we couldn't be more excited 💥#Kantara arrives on Netflix on December 9th, in Hindi.#KantaraOnNetflix pic.twitter.com/5eOdVpsm0M
— Netflix India (@NetflixIndia) December 6, 2022