Page Loader
विजय देवरकोंडा की 'लाइगर' की हिंदी रिलीज टली, अब शुक्रवार को होगी रिलीज
हिंदी में अब शुक्रवार को रिलीज होगी 'लाइगर'

विजय देवरकोंडा की 'लाइगर' की हिंदी रिलीज टली, अब शुक्रवार को होगी रिलीज

Aug 25, 2022
11:56 am

क्या है खबर?

विजय देवरकोंडा लंबे समय से अपनी फिल्म 'लाइगर' का प्रमोशन कर रहे थे। फिल्म आखिरकार गुरुवार को रिलीज हो गई है। विजय के प्रशंसक इस फिल्म के लिए काफी उत्साहित हैं। हालांकि, निर्माताओं ने ऐन मौके पर अपनी स्ट्रैटजी में बदलाव किया और फिलहाल फिल्म की हिंदी रिलीज को रोक दिया है। अब इस फिल्म का हिंदी वर्जन शुक्रवार को रिलीज किया जाएगा। कहा जा रहा है कि ऐसा अडवांस बुकिंग में कमी के कारण किया गया है।

वजह

अडवांस बुकिंग की कमी के कारण टली रिलीज?

विजय और अनन्या पांडे स्टारर 'लाइगर' हिंदी और तेलुगु में शूट हुई थी। फिल्म का तेलुगु वर्जन गुरुवार को रिलीज किया गया। हिंदी में यह फिल्म कुछ जगहों पर गुरुवार रात से चलने लगेगी। जबकि इसे पूरी तरह शुक्रवार को रिलीज किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार तेलुगु में फिल्म को अच्छी अडवांस बुकिंग मिली थी। हालांकि, इस मामले में हिंदी दर्शकों की कमी से निर्माता निराश थे। हिंदी दर्शकों के बीच विजय ने फिल्म का खूब प्रमोशन किया था।

बायकॉट ट्रेंड

क्या 'लाइगर' पर भी पड़ेगा बायकॉट ट्रेंड का असर?

विजय इस फिल्म से हिंदी सिनेमा में कदम रख रहे हैं। हिंदी दर्शकों के बीच उन्होंने अपने फिल्म का खूब प्रचार किया था। फिल्म को करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शन ने प्रोड्यूस किया है। हिंदी दर्शकों में करण को लेकर लंबे समय से गुस्सा है। वे रह-रहकर सोशल मीडिया पर करण की फिल्मों का बहिष्कार करने की मांग करते हैं। बीते दिनों विजय के बयानों ने बायकॉट ट्रेंड को हवा दी थी और ट्विटर पर 'बायकॉट लाइगर' ट्रेंड हुआ था।

बयान

विजय को है फिल्म की सफलता की उम्मीद

रिलीज से पहले विजय ने उम्मीद जताई थी कि उन्हें हिंदी दर्शकों का भरपूर साथ मिलेगा क्योंकि फिल्म को बहुत प्यार और मेहनत से बनाया गया है। ANI को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था, "हमें थोड़े से ड्रामा की उम्मीद थी, लेकिन हम लड़ेंगे। हमें लगता है कि हम सही हैं और डरने की कोई बात नहीं है। मां का आशीर्वाद है, लोगों का प्यार है, भगवान का हाथ है, अंदर आग है, कौन रोकेंगे देख लेंगे।"

लाइगर

स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है 'लाइगर'

'लाइगर' में विजय एक मुक्केबाज के किरदार में नजर आए हैं। वहीं अनन्या ने उनकी लेडी लव का किरदार निभाया है। 'बाहुबली' अभिनेत्री राम्या कृष्णन लाइगर की मां के किरदार में हैं। पहली बार माइक टाइसन किसी हिंदी फिल्म में नजर आए हैं। फिल्म की रिलीज से पहले फिल्म के गानों ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। फिल्म का निर्देशन पुरी जगन्नाध ने किया है। इसका निर्माण करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शन ने किया है।