-
16 May 2019
अपने कान्स डेब्यू में कुछ इस तरह नजर आईं हिना खान, हर कोई कर रहा तारीफ
-
अभिनेत्री हिना खान के स्टाइल को फैन्स काफी पसंद करते हैं। वह जिस भी इवेंट में पहुंचती हैं अपने जलवे बिखेरती नजर आती हैं।
वहीं, पिछले कुछ दिनों से हिना के कान्स फेस्टिवल में जाने की चर्चा चल रही थी।
फैन्स को भी उनके रेड कार्पेट लुक का बेसब्री से इंतजार था।
हिना, रेड कारपेट में काफी खूबसूरत नजर आईं। हिना के कान्स डेब्यू की तस्वीरें सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रही हैं।
-
इस खबर मेंग्रे कलर का गाउन पहनकर इवेंट में पहुंची हिना हिना का इंस्टाग्राम पोस्ट सिंपल लुक में क्लासी दिखीं हिना कान्स में हिना की कुछ तस्वीरें अपनी फिल्म 'लाइन्स' की करेंगी स्क्रीनिंग कान्स में इंटरव्यू से पहले हिना लोगों को पसंद आया हिना का डेब्यू सोशल मीडिया पर हो रही हिना के लुक की तारीफ 'कसौटी जिंदगी की 2' को हिना ने बोला बाय अरिजीत सिंह के वीडियो के लिए हिना ने किया शूट
-
पहनावा
ग्रे कलर का गाउन पहनकर इवेंट में पहुंची हिना
-
फेस्टिवल के दूसरे दिन, इंटरनेशनल डिजाइनर जियाद नाकड के कलेक्शन का डीप नेक ग्रे गाउन पहनकर हिना रेड कार्पेट पर वॉक करती नजर आईं।
अपने इस लुक के लिए उन्होंने लाइट मेकअप के साथ पीच कलर की लिपस्टिक लगाई थी। हिना रेड कार्पेट पर काफी कॉन्फिडेंट नजर आ रही थीं।
फोटोग्राफर्स को भी हिना हंसकर पोज देती नजर आईं। हिना के कान्स लुक को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है।
-
इंस्टाग्राम पोस्ट
हिना का इंस्टाग्राम पोस्ट
-
#Cannes2019 The picture is just not “a” picture. #GodsSign #ShiningStar @festivaldecannes
A post shared by realhinakhan on
-
स्टाइलिंग
सिंपल लुक में क्लासी दिखीं हिना
-
हिना ने ग्रे रंग के गाउन के साथ मैसी बन बनाया हुआ था जिमें कुछ बाल आगे से उन्होंने निकाले हुए थे। हिना का लुक उन पर काफी शूट कर रहा था। हिना इस दौरान पहले से ज्यादा फिट नजर आईं।
हिना, एक्सेसरीज के रुप में केवल खूबसूरत सी Azotiique by Varun Raheja के कलेक्शन ने ईयररिंग्स पहने हुए नजर आईं।
वहीं हिना को इस इवेंट के लिए स्टाइल Sayali Vidya ने दी है।
-
इंस्टाग्राम पोस्ट
कान्स में हिना की कुछ तस्वीरें
-
-
फिल्म
अपनी फिल्म 'लाइन्स' की करेंगी स्क्रीनिंग
-
रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि हिना, कान्स में अपनी फिल्म 'लाइन्स' के स्क्रीनिंग के लिए फहुंची हैं। 'लाइन्स' की कहानी करगिल वार पर आधारित है।
इसके पहले हिना ने पेरिस के आईफेल टॉवर की एक तस्वीर शेयर की थी। हिना ने डेब्यू के पहले अपने बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड किया।
वहीं, पहली बार कान्स में शामिल होने पर उनका एक इंटरव्यू सेशन भी हुआ, जिसके लिए उन्होंने पिंक कलर का आउटफिट पहना था।
-
इंस्टाग्राम पोस्ट
कान्स में इंटरव्यू से पहले हिना
-
A post shared by realhinakhan on
-
सोशल मीडिया
लोगों को पसंद आया हिना का डेब्यू
-
हिना के लुक पर कमेंट करते हुए एक ट्विटर यूजर ने लिखा, 'हिना खान ने अपने लुक से प्रभावित कर दिया है।'
वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, 'आप कभी ना रुकने वाली पर्सनालिटी हो।'
एक और यूजर ने लिखा, 'अभी-अभी मैंने हिना के कान्स लुक कोे देखा, आप किसी डीवा से कम नहीं लग रहीं हैं।'
हिना के लुक को लेकर कई यूजर्स ने ट्वीट कर उनकी तारीफ की।
-
ट्विटर पोस्ट
सोशल मीडिया पर हो रही हिना के लुक की तारीफ
-
Must say You're Unstoppable Personality. @eyehinakhan ❤#HinaKhanAtCannes2019 #Cannes2019 #HinaKhan pic.twitter.com/vabdPVAzpB
— Տ H Մ Յ H 🌸 (@Shubh_vkk) May 16, 2019 -
वर्क फ्रंट
'कसौटी जिंदगी की 2' को हिना ने बोला बाय
-
वर्क फ्रंट की बात करें तो हिना ने 'कसौटी जिंदगी की 2' को बाय बोल दिया है।
हिना के कोस्टार्स पार्थ समथान, एरिका फर्नांडिस और पूजा बनर्जी ने हिना को शो के सेट पर छोटा सा फेयरवेल दिया था। इसकी तस्वीरें हिना ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर की थी।
मालूम हो हिना शो में कोमोलिका के किरदार में दिखाई दें रहीं थीं। शो को एकता कपूर प्रोड्यूस कर रही हैं।
-
वीडियो
अरिजीत सिंह के वीडियो के लिए हिना ने किया शूट
-
हिना ने हाल ही मेंं अरिजीत सिंह के एक वीडियो के लिए दिल्ली में शूट किया है। इस वीडियो में हिना के साथ प्रियांक शर्मा दिखाई देने वाले हैं। इस वीडियो की थीम शादी पर आधारित है।
हिना, वीडियो में दुल्हन के लिबास में दिखने वाली हैं।
बता दें कि हिना और प्रियांक अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते हैं। दोनों 'बिग बॉस 11' का हिस्सा भी रह चुके हैं। हिना शो की रनर-अप रहीं थीं।
- बॉलीवुड समाचार
- मनोरंजन
- हिना खान