'कसौटी जिंदगी की 2' के फैन्स के लिए खुशखबरी, कमोलिका ने कहा- नहीं छोड़ रही शो
एकता कपूर का शो 'कसौटी जिंदगी की 2' पिछले कई दिनों से खबरों में है। इसकी वजह हैं हिना खान, जो शो में कमोलिका का किरदार निभा रही हैं। कहा जा रहा है कि हिना शो को अलविदा कह रही हैं। इन खबरों पर अब हिना ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि इसमें कोई सच्चाई नहीं है। हिना का कहना है कि वह शो को छोड़कर नहीं बल्कि एक ब्रेक पर जा रही हैं।
फिल्मों के लिए शो से ले रहीं ब्रेक
बॉम्बे टाइम्स से बातचीत में हिना ने बताया कि वह 'कसौटी जिंदगी की 2' को नहीं छोड़ रही हैं, बस पांच-छह महीने के ब्रेक पर जा रही हैं। इसकी वजह फिल्मों की शूटिंग हैं। हालांकि, उन्होंने फिल्मों को लेकर ज्यादा जानकारी नहीं दी। उन्होंने कहा कि इसके लिए 'कसौटी जिंदगी की 2' के मेकर्स से बातचीत हो गई है और जब शो में उनकी जरूरत होगी वह फिर वापस आ जाएंगी।
मार्च के बाद शो में नहीं दिखेंगी हिना
उन्होंने ये भी कहा कि मार्च के बाद से वह 'कसौटी जिंदगी की 2' में नहीं दिखाई देने वाली हैं। बता दें कि पिछले साल नवंबर में भी अपने फिल्म कमिटमेंट्स की वजह से वह इस शो में नहीं दिखाई दी थीं।
शो में दिखाई देगी प्रेरणा-अनुराग की शादी
वहीं खबरों में ये भी कहा जा रहा था कि हिना के शो को छोड़ने का कारण मेकर्स द्वारा शो की ओरिजिनल कहानी को बदला जाना है। नई कहानी में प्रेरणा (एरिका फर्नांडिस) और पार्थ समथान (अनुराग बसु) की शादी दिखाई जाएगी। इस पर जब हिना से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि इन बातों में कोई सच्चाई नहीं है, बस फिल्मों की वजह से शो को फिलहाल के लिए छोड़ना पड़ रहा है।
इस साल हिना कांस में लेंगी हिस्सा
हिना ने ये भी बताया कि फिल्म 'लाइंस' के लिए वह इस साल कांस फिल्म महोत्सव में शामिल होंगी। इस फिल्म में हिना के साथ अभिनेत्री फरीदा जलाल भी हैं।