'एस्पिरेंट्स' से 'पिचर्स' तक, TVF की सबसे ज्यादा IMDb रेटिंग वाली इन सीरीज का उठाएं लुत्फ
इन दिनों लोग OTT पर वेब सीरीज देखना काफी पसंद करते हैं क्योंकि यहां क्राइम-थ्रिलर से रोमांस तक, हर तरह का कंटेंट मिल जाता है। हालांकि, अगर आप कुछ अलग और एकदम हटकर देखना चाहते हैं तो हमने आपको लिए सूची तैयार की है। TVF की सादगी भरी ये वेब सीरीज न सिर्फ आपको हंसाएंगी बल्कि कुछ सीख भी दे जाएंगी। आइए TVF की उन सीरीज पर नजर डालते हैं, जिन्हें IMDb पर 9 से ज्यादा रेटिंग मिली है।
'एस्पिरेंट्स'
'एस्पिरेंट्स' की कहानी UPSC की तैयारी करने वाले छात्रों के इर्द-गिर्द बुनी गई है। इसमें उनके संघर्ष, दोस्ती और प्यार की कहानी दिखी है। इस सीरीज के 2 सीजन आए हैं, जिसमें नवीन कस्तूरिया, अभिलाष थपलियाल और नमिता दुबे और शामिल थे। सनी हिंदुजा के किरदार को तो लोगों ने इतना प्यार दिया कि उन पर अलग से 'संदीप भैया' नाम से सीरीज बनी। दोनों सीरीज अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद है और इन्हें IMDb पर 9.2 रेटिंग मिली है।
'ये मेरी फैमिली'
'ये मेरी फैमिली' के भी 2 सीजन आए हैं, जिसमें 2 परिवार को कहानी दिखाई गई है। ये सीरीज आपको 90 के दशक में ले जाएगी और गर्मियों की छुट्टियों की यादें ताजा करेगी। ये साधारण से परिवारों की कहानी बहुत सारी भावनाओं को दिखाती है, जो आपका दिल जीत लेगी। इस सीरीज को अमेजन प्राइम वीडियो या अमेजन मिनी टीवी पर देखा जा सकता है। इस सीरीज के दोनों ही सीजन की IMDb रेटिंग 9 है।
'सपने वर्सेस एवरीवन'
'सपने वर्सेस एवरीवन' इस सूची की सबसे ज्यादा IMDb रेटिंग वाली सीरीज है। इसे दर्शकों ने बेशुमार प्यार दिया है और इसे 9.5 रेटिंग मिली। इतना ही नहीं विश्व स्तर पर IMDb की 250 शीर्ष सीरीज में भी यह अपनी जगह बनाने में सफल रही थी। इसमें परमवीर चीमा, अंबरीश वर्मा और नवीन मुख्य भूमिका में नजर आए हैं। 5 एपिसोड की इस सीरीज को मुफ्त में यूट्यूब पर देखा जा सकता है, वहीं इसके दूसरा सीजन आ सकता है।
'कोटा फैक्ट्री'
इस सीरीज के नाम से ही पता चलता है कि इसमें कोटा में पढ़ने आने वाले बच्चों की कहानी दिखाई गई है। इनमें बच्चों पर पड़ने वाले पढ़ाई के बोझ और तनाव को बेहतरीन ढंग से दर्शाया है। 'कोटा फैक्ट्री' के 2 सीजन आ चुके हैं और अभिनेता जितेंद्र को इसी सीरीज में 'जीतू भइया' का किरदार निभाने के बाद लोकप्रियता मिली थी। यह सीरीज यूट्यूब पर मौजूद है और इसे IMDb पर 9.1 रेटिंग मिली है।
'पिचर्स'
ये कहानी 4 इंजीनियर दोस्तों नवीन, जीतू, योगी और मंडल की है, जिन्होंने अपने सपनों को उड़ान देने के लिए नौकरी छोड़ दी है। इसके बाद चारों अपनी स्टार्ट-अप कंपनी शुरू करते हैं। इस सीरीज में नवीन, अरुणाभ कुमार, जितेंद्र कुमार और अभय महाजन के साथ मानवी गगरू और रिद्धि डोगरा शामिल हैं। इस सीरीज का पहला सीजन यूट्यूब पर मौजूद है तो दूसरे सीजन को ZEE5 पर देखा जा सकता है। इसे IMDb पर 9.1 रेटिंग मिली है।