Page Loader
'मिर्जापुर 3' से 'पंचायत सीजन 3' तक, इस साल अमेजन प्राइम वीडियो पर आएंगी ये सीरीज
वेब सीरीज, जो जल्द करेंगी पर्दे पर धमाका (तस्वीर: एक्स/@letscinema)

'मिर्जापुर 3' से 'पंचायत सीजन 3' तक, इस साल अमेजन प्राइम वीडियो पर आएंगी ये सीरीज

Apr 21, 2024
06:29 pm

क्या है खबर?

जिस तरह से दर्शकों का एक वर्ग फिल्मों को लेकर उत्साहित रहता है, उसी तरह कुछ दर्शक वेब सीरीज के बड़े शौकीन होते हैं और हर हफ्ते एक नई सीरीज की राह देख रहे होते हैं। आज हम आपको उन सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें लेकर दर्शकों का उत्साह सातवें आसमान पर है। इस कड़ी में हम आपको केवल उन सीरीज के बारे में बताएंगे, जो अमेजन प्राइम वीडियो पर आएंगी।

#1

'मिर्जापुर 3'

इस क्राइम सीरीज के 2 सीजन आ चुके हैं और दोनों ही सीजन ने खूब धमाल मचाया। सीरीज में पंकज त्रिपाठी, अली फजल, श्वेता त्रिपाठी मुख्य भूमिकाओं में हैं। इस साल की शुरुआत में तीसरे सीजन से 'कालीन भैया' और 'गुड्डू भैया' की झलक भी सामने आई थी, जिसने इसकी रिलीज को लेकर दर्शकों की बेताबी बढ़ा दी थी। बताया जा रहा है कि इस सीरीज के नए सीजन की कहानी दर्शकों का दिमाग घुमा देगी।

#2

'पाताल लोक 2'

अमेजन प्राइम वीडियो की आगामी बहुचर्चित और बहुप्रतीक्षित सीरीज की बात हो तो भला 'पाताल लोक' के दूसरे दूसरे सीजन को कैसे भूल सकते हैं। इसमें जयदीप अहलावत ने पुलिसकर्मी का किरदार निभाया है, जबकि अभिषेक बनर्जी किलर हथौड़ा त्यागी के रोल में हैं। दोनों ही कलाकारों के लिए यह सीरीज मील का पत्थर साबित हुई। नीरज कबी और गुल पनाग भी इसका हिस्सा हैं। इसके तीसरे सीजन को लेकर भी अभी से खबरें आने लगी हैं।

#3

'पंचायत सीजन 3'

प्राइम वीडियो की इस कॉमेडी ड्रामा सीरीज के दोनों सीजन सफल रहे और अब कहानी के आगे बढ़ने का इंतजार है। तीसरे सीजन से जितेंद्र कुमार का पहला लुक जारी किया जा चुका है। वह एक बार फिर पंचायत सचिव बन दर्शकों को अपना मुरीद बनाने के लिए तैयार हैं। सीरीज का तीसरा सीजन इसी साल आएगा, लेकिन कब, यह घोषणा अभी नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि नए सीजन की कहानी में जबरदस्त टि्वस्ट देखने को मिलेगा।

#4 और #5

'फैमिली मैन 3' और 'फर्जी 2'

मनोज बाजपेयी ने 'द फैमिली मैन' से OTT पर धमाकेदार शुरुआत की थी। इसके दूसरे सीजन में भी वह छा गए और अब इस साल 'फैमिली मैन 3' आने वाली है। शाहिद कपूर ने अमेजन प्राइम वीडियो की क्राइम सीरीज 'फर्जी' के साथ OTT पर पदार्पण किया था और अपनी पहली ही सीरीज से धूम मचा दी थी। इस सीरीज ने कई पुरस्कार भी अपने नाम किए। इसमें शाहिद के साथ साउथ के स्टार विजय सेतुपति नजर आए थे।

जानकारी

'इंसाइड एज 4'

'इ्रंसाइड एज 4' की राह भी दर्शक काफी समय से देख रहे हैं। इसके तीनों सीजन सफल रहे थे और अब चौथा सीजन दर्शकों का मनाेरंजन करने के लिए तैयार है। ऋचा चड्ढा से लेकर विवेक ओबेरॉय और तरुण विरवानी जैसे कलाकार इसका हिस्सा हैं।