Page Loader
माधुरी दीक्षित को फूल बेचने वाले ने कराया था स्टार हाेने का अहसास, जानिए अनसुनी बातें
माधुरी दीक्षित से जुड़ीं कुछ अनसुनी बातें (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@madhuridixitnene)

माधुरी दीक्षित को फूल बेचने वाले ने कराया था स्टार हाेने का अहसास, जानिए अनसुनी बातें

May 15, 2024
10:53 am

क्या है खबर?

मोहिनी मुस्कान और मनमोहक अदाओं वाली माधुरी दीक्षित बॉलीवुड की वो अदाकारा हैं, जिन्होंने 90 के दशक में दर्शकों के दिलों पर राज किया। मराठी ब्राह्मण परिवार से ताल्लुक रखने वालीं माधुरी पद्मश्री के अलावा दर्जनों पुरस्कार अपने नाम कर चुकी हैं। एक समय ऐसा था, जब माधुरी को फिल्मों में काम करने के लिए हीरो से भी ज्यादा फीस मिलती थी। 15 मई को माधुरी अपना 57वां जन्मदिन मना रही हैं। आइए उनसे जुड़ीं कुछ अनसुनी बातें जानें।

लोकप्रियता

फूल बेचने वाले बच्चे ने कराया स्टार होने का अहसास

एक बार माधुरी अपनी बहन के घर से लौटकर मुंबई एयरपोर्ट पहुंचीं और अपनी गाड़ी में बैठकर अपने घर जाने लगीं तो एक जगह सिग्नल पर उनकी गाड़ी रुकी। गाड़ी में माधुरी को देख फुटपाथ पर फूल बेच रहा बच्चा उनकी ओर दौड़ते हुए आया और उनसे पूछा, 'आप मोहिनी हो ना?'। माधुरी दंग रह गईं। बच्चे ने माधुरी के हाथ में एक कागज थमाकर उनसे ऑटोग्राफ देने को कहा। फिर उन्हें अहसास हुआ कि वह मशहूर हो गईं हैं।

डर

रंजीत का नाम सुनकर फूट-फूटकर रोने लगी थीं माधुरी

1989 में आई फिल्म प्रेम प्रतिज्ञा से जुड़ा एक किस्सा 70 और 80 के दशक में बतौर विलेन अपनी छाप छोड़ने वाले रंजीत ने सुनाया था। उन्होंने बताया था कि फिल्म की शूटिंग के दौरान माधुरी उन्हें देखकर काफी डर गई थीं। वह मेकअप रूम में जाकर फूट-फूटकर रो रही थीं। हांलाकि, फिर रंजीत ने उन्हें समझाया कि वह असल जिंदगी में वैसे नहीं हैं, जैसे वो किरदार निभाते हैं। तब जाकर वह उनके साथ सीन करने को राजी हुईं।

लोकप्रियता

पाकिस्तानी सैनिकों ने की थी माधुरी की मांग

पाकिस्तान में भी माधुरी के चाहनेवालों की कमी नहीं है। उनकी फिल्मों के पोस्टर पाकिस्तानी लड़के अपने घरों में सजाते थे। हर किसी का बस एक ही सपना था किसी भी तरह एक बार माधुरी से उनकी मुलाकात हो जाए। ये किस्सा कारगिल युद्ध के दौरान का बताया जाता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब बॉर्डर पर जंग छिड़ी थी तो पाकिस्तानी सैनिकों के बीच से एक आवाज आई थी, "हमें माधुरी दीक्षित दे दो, हम चले जाएंगे।"

दीवानगी

"हमें माधुरी दीक्षित दे दो, हम कश्मीर छोड़ देंगे"

भारतीय सेना में उस समय बटालियन के कैप्टन विक्रम बत्रा ने माधुरी देने का जवाब अपनी फायरिंग करते हुए दिया और कहा, "माधुरी की तरफ से।" पाकिस्तानी सेना बत्रा को 'शेरशाह' कहा करती थी। रिपोर्ट्स के अनुसार, एक पाकिस्तानी फैन ने तो यह तक कह डाला था, "आप हमें माधुरी दीक्षित दे दो, हम कश्मीर छोड़ देंगेेेेेेेेेेेेे। एक भारतीय प्रशंसक ने भारत सरकार से माधुरी के जन्मदिन को सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की भी मांग कर डाली थी।

जानकारी

एमएफ हुसैन भी थे माधुरी के फैन

भारत के मशहूर पेंटर एमएफ हुसैन, माधुरी के इतने बड़े फैन थे कि उन्होंने फिल्म 'हम आपके है कौन' 67 बार देखी थी। जब माधुरी ने फिल्म 'आजा नचले' से वापसी की तो हुसैन ने पूरा थिएटर फिल्म देखने के लिए बुक कर लिया था।