'हेरा फेरी 3' की शूटिंग शुरू, अक्षय कुमार की मौजूदगी पर लगी मोहर
काफी समय से 'हेरा फेरी 3' चर्चा में है। फिल्म की कास्टिंग को लेकर खूब विवाद भी हुआ। कभी खबरें आईं कि अक्षय कुमार तीसरी किस्त में नहीं होंगे तो कभी इसमें उनके होने की चर्चा से बॉलीवुड का बाजार गर्म रहा। अब जो खबर आ रही है, उससे बेशक अक्षय और 'हेरा फेरी' के प्रशंसकों की खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। दरअसल, अक्षय ने सुनील शेट्टी और परेश रावल के साथ इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है।
सेट पर वापसी कर उत्साहित अक्षय, सुनील और परेश की तिकड़ी
पिंकविला को फिल्म से जुड़े एक करीबी सूत्र ने बताया कि फिरोज नाडियाडवाला ने फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। शूट मुंबई के एम्पायर स्टूडियो में गुपचुप तरीके से शुरू किया गया है। पहले की तरह तीसरे भाग के लिए भी अक्षय, सुनील और परेश की तिकड़ी साथ आई है। राजू, श्याम और बाबूराव तीनों ही सेट पर लौटकर बेहद उत्साहित हैं। शूटिंग वहीं हो रही है, जहां 1999 में पहले भाग की हुई थी।
अनीस और कार्तिक नहीं हैं फिल्म का हिस्सा
फिल्म को लेकर लंबे समय से खिचड़ी पक रही थी, लेकिन कुछ दिन पहले अक्षय, सुनील और परेश ने इस सिलसिले में फिरोज से मुलाकात की, जिसके बाद इसे लेकर सुगबुगाहट तेज हो गई और फिर फिल्म को लेकर दर्शक उत्साहित हो उठे। पिछले कुछ महीनों से लगातार इस फिल्म की कहानी पर चर्चा चल रही थी। अब जाकर सबकुछ तय हुआ है। अनीस बाज्मी फिल्म का निर्देशन नहीं कर रहे हैं और ना ही कार्तिक आर्यन इसका हिस्सा हैं
दर्शकों की कसौटी पर खरी उतरीं पिछली दोनों फिल्में
फिल्म 'हेरा फेरी' 2000 में रिलीज हुई थी, जो हिट साबित हुई थी, वहीं दूसरा भाग 'फिर हेरा फेरी' भी सफल रहा, जो 2006 में दर्शकों के बीच आया था। पहली फिल्म के निर्देशक प्रियदर्शन थे। दूसरे भाग का निर्देशन दिवंगत निर्देशक नीरज वोरा ने किया था। दोनों ही फिल्मों में अक्षय, सुनील और परेश की जुगलबंदी दर्शकों को बेहद पसंद आई थी। अक्षय (राजू), सुनील (श्याम) और परेश (बाबूराव) ने अपनी शानदार कॉमेडी से दर्शकों को खूब गुदगुदाया था।
इन दो फिल्मों में भी साथ दिखेंगे अक्षय, परेश और सुनील
अक्षय, परेश और सुनील की तिकड़ी दर्शकों को इतनी पसंद है कि वे बार-बार इसे पर्दे पर देखना चाहते हैं। अब अगर आप भी इन तीनों कलाकारों को साथ देखना पसंद करते हैं तो यह आपके लिए एक खुशखबरी है। दरअसल, खबर है कि ये तीनों कलाकार 'हेरा फेरी 3' में ही नहीं, बल्कि 'आवारा पागल दीवाना' और 'वेलकम' के सीक्वल में भी साथ काम करेंगे। इन दोनों हिट फिल्मों में तीनों का साथ आना लगभग पक्का हो गया है।