हार्दिक-नताशा ने अब हिंदू रीति-रिवाजों से की शादी, साझा कीं ये खूबसूरत तस्वीरें
आजकल स्टार कपल हार्दिक पांड्या और नताशा स्टैनकोविक खूब सुर्खियों में है और हो भी क्यों न दोनों दूसरी बार अपने खास सगे-संबंधियों के बीच शादी के पवित्र बंधन में जो बंधे हैं। राजस्थान के उदयपुर शहर के शाही होटल में दोनों ने 14 फरवरी को एक-दूजे का हाथ थामा। उनकी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुईं। गुरुवार यानी 16 फरवरी को हार्दिक-नताशा ने हिंदू रीति-रिवाज से शादी की और इसकी तस्वीरें प्रशंसकों के साथ साझा कीं।
उदयपुर में फिर दूल्हा-दुल्हन बने हार्दिक-नताशा
हार्दिक-नताशा ने ईसाई रीति-रिवाजों से शादी करने के बाद उदयपुर में अब सात फेरे भी ले लिए हैं। इस दौरान हार्दिक पूरी मस्ती के मूड में थे। उन्होंने डांस करते हुए अपनी दुल्हन का मंच पर स्वागत किया। हिंदू धर्म के अनुसार शादी करने की जानकारी हार्दिक ने सोशल मीडिया पर दी और लिखा, 'अभी और हमेशा के लिए।' तस्वीरों में नताशा साड़ी और हार्दिक शेरवानी पहने दिख रहे हैं। बता दें कि नताशा सर्बिया से हैं और ईसाई हैं।
यहां देखिए हार्दिक-नताशा की शादी की तस्वीरें
2020 में की थी कोर्ट मैरिज
जनवरी, 2020 में हार्दिक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर नताशा के साथ तस्वीरें साझा कर लिखा था, 'तू मेरी मैं तेरा जाने सारा हिंदुस्तान, एंगेज्ड।' उन्होंने बताया कि वह मॉडल और एक्ट्रेस नताशा के साथ सगाई कर चुके हैं। इसके बाद 2020 में ही दोनों ने कोर्ट मैरिज कर ली थी। हालांकि, नताशा कोर्ट मैरिज करने से पहले ही गर्भवती थीं। शादी के बाद उन्होंने बेटे अगस्त्य को जन्म दिया था, जो अब तीन साल का है।
कब और कैसे शुरू हुई लव स्टोरी?
नताशा से पहले हार्दिक का नाम कई हसीनाओं से जुड़ा था। हालांकि, हार्दिक ने उन खबरों का खंडन किया था। इसके बाद एक नाइट क्लब में हार्दिक की मुलाकात नताशा से हुई। नताशा तब नहीं जानती थीं कि हार्दिक क्रिकेटर हैं। हार्दिक ने खुद इस कहानी के बारे में बताया था। उन्होंने कहा था, "नताशा को कोई अंदाजा नहीं था कि मैं कौन हूं? हमने एक-दूसरे से बातचीत की। धीरे-धीरे करीब आए। फिर हमने एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया।"
हार्दिक-नताशा का करियर
क्रिकेट में अपने शानदार प्रदर्शन के चलते हार्दिक भारतीय टीम के अहम खिलाड़ी हैं और आजकल टी-20 टीम के कप्तान भी हैं। IPL 2022 ने उन्हें एक नए मुकाम पर पहुंचाया, जब उनकी कप्तानी में गुजरात टाइटंस ने खिताब जीता। दूसरी तरफ सर्बियाई अभिनेत्री, मॉडल और डांसर नताशा ने 2013 में फिल्म 'सत्याग्रह' से बॉलीवुड में एंट्री की थी। हालांकि, भारत में उन्हें 'बिग बॉस 8' और बादशाह के गाने 'डीजे वाले बाबू' से लोकप्रियता मिली।