जन्मदिन विशेष: जॉन अब्राहम इन फिल्मों में आएंगे नजर, कॉमेडी और साइंस फिक्शन भी शामिल
क्या है खबर?
अभिनेता जॉन अब्राहम बॉलीवुड में अपनी फिटनेस और एक्शन फिल्मों के लिए जाने जाते हैं।
उन्होंने 2003 की फिल्म 'जिस्म' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था।
इसके बाद उन्होंने 'गरम मसाला', 'धूम', 'धन धना धन गोल' जैसी एंटरटेननर फिल्मों में काम किया।
बाद उन्होंने, 'परमाणु', 'मद्रास कैफे', 'फोर्स' और 'बाटला हाउस' जैसी धमाकेदार फिल्में भी कीं।
17 दिसंबर को जॉन 50 साल के हो गए हैं। आइए, नजर डालते हैं उनकी आने वाली फिल्मों पर।
#1
पठान
'पठान' इन दिनों अलग-अलग कारणों से चर्चा में बनी हुई है। लंबे समय बाद शाहरुख खान की फिल्म आने की वजह से लोग इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
इस फिल्म में जॉन अब्राहम नकारात्मक भूमिका में हैं और पर्दे पर शाहरुख के साथ भिड़ते दिखेंगे।
फिल्म के टीजर में जॉन और शाहरुख के फाइट सीन ने प्रशंसकों में फिल्म के लिए बेकरारी को और बढ़ा दिया है।
दोनों के एरियल फाइट सीक्वेंस भी दिलचस्प हैं।
#2
तेहरान
जॉन अब्राहम की इस फिल्म के अगले साल गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज होने की घोषणा हुई थी, लेकिन अब लंबे समय से इसको लेकर कोई नया अपडेट नहीं आया है।
इस फिल्म में जॉन के साथ मानुषी छिल्लर नजर आएंगी।
फिल्म का निर्देशन अरुण गोपालन कर रहे हैं। फिल्म की कहानी के बारे में निर्माताओं ने फिलहाल कोई भी जानकारी साझा नहीं की है।
इस फिल्म का निर्माण दिनेश विजान कर रहे हैं।
#3
द डिप्लोमैट
कुछ समय पहले ही जॉन की इस फिल्म की शूटिंग शुरू हुई थी।
'द डिप्लोमैट' का निर्देशन शिवम नायर कर रहे हैं, जिन्होंने इससे पहले 'स्पेशल ऑप्स' और 'नाम शबाना' जैसे दिलचस्प प्रोजेक्ट्स का निर्देशन संभाला है।
'कहानी', 'पिंक', 'एयरलिफ्ट' और 'रेड' जैसी फिल्मों के लेखक रितेश शाह ने इसकी स्क्रिप्ट लिखी है।
इसकी कहानी भारतीय महिला उजमा अहमद पर आधारित है, जिसे पाकिस्तान में बंदूक की नोक पर पाकिस्तानी नागरिक से शादी करने के लिए मजबूर किया गया था।
#4
परलोक
जॉन फिल्ममेकर अभिषेक शर्मा की अगली फिल्म 'परलोक' में मुख्य भूमिका में पर्दे पर दिखेंगे। एक इंटरव्यू में अभिषेक ने खुद जॉन के साथ फिल्म करने की पुष्टि की थी।
यह एक साइंस फिक्शन फिल्म है, जिसमें उनका अलग अवतार देखने को मिल सकता है। इस फिल्म में भरपूर VFX देखने को मिल सकता है।
निर्देशन के साथ ही 'परलोक' का लेखन भी अभिषेक ने किया है। जॉन अभिनय के साथ-साथ फिल्म निर्माण की जिम्मेदारी भी संभालेंगे।
#5
हाउसफुल 5
रोहित शेट्टी की 'हाउसफुल' फ्रैंचाइज का एक अलग प्रशंसक वर्ग है। इसके प्रशंसक लंबे समय से 'हाउसफुल 5' का इंतजार कर रहे हैं।
फिल्म की स्टारकास्ट को लेकर तरह-तरह की रिपोर्ट्स आती रहती हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार 'हाउसफुल 5' में जॉन अब्राहम दिखाई देंगे।
जॉन अकसर एक्शन अंदाज में ही नजर आए हैं। ऐसे में उनका कॉमिक अवतार देखना दर्शकों के लिए दिलचस्प होगा।
हाल ही में इस फिल्म में रणवीर सिंह के होने की बात सामने आई थी।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
यह बात जगजाहिर है कि जॉन को बाइक और फिटनेस का बेहद शौक है। एक चैट शो में उन्होंने खुलासा किया था कि उन्होंने 25 साल से कोई भी मिठाई नहीं खाई है। उनकी यह बात सुनकर दर्शक हैरान रह गए थे।