इस दिन ऑनलाइन रिलीज होगी नवाजुद्दीन सिद्दीकी की 'घूमकेतू', 'गुलाबो सिताबो' की भी संभावना
कोरोना वायरस की वजह से पूरा देश प्रभावित है। लोगों को इस कारण कई मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं फिल्म इंडस्ट्री की बात करें तो पिछले काफी समय से सभी फिल्मों की रिलीज और शूटिंग टाल दी गई है। बहुत सी फिल्में सिर्फ रिलीज का इंतजार कर रही हैं। ऐसे में कई फिल्में सिनेमाघरों की बजाय OTT पर रिलीज हो रही हैं। अब इस लिस्ट में नवाजुद्दीन सिद्दीकी की 'घूमकेतू' का नाम भी जुड़ गया है।
'घूमकेतू' के साथ 'गुलाबो सिताबो' भी OTT पर देगी दस्तक
कोई नहीं जानता कि यह हालात कब सुधर पाएंगे। ऐसे में नवाजुद्दीन की 'घूमकेतू' को 5 मई को ZEE5 पर रिलीज किया जाने वाला है। इसी के साथ महानायक अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना की 'गुलाबो सिताबो' को भी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाने वाला है। एक करीबी सूत्र की रिपोर्ट के मुताबिक आयुष्मान और बिग बी हालात सामान्य होने तक इंतजार कर सकते हैं। जबकि मेकर्स ने इसकी रिलीज के लिए अमेजॉन से बातचीत शुरु कर दी है।
फिल्मों में नजर आएंगे ये सितारें
पुष्पेंद्र नाथ के निर्देशन में बनी 'घूमकेतू' में नवाजुद्दीन के अलावा इला अरुण, अरुराग कश्यप, रागिनी खन्ना और स्वानंद किरकिरे जैसे सितारे अहम किरदार निभाते हुए नजर आएंगे। वहीं दूसरी ओर इसमें अमिताभ बच्चन, सोनाक्षी सिन्हा, चित्रांगदा सिंह, रणवीर सिंह, लॉरेन गोटलिब और निखिल आडवाणी स्पेशल अपीयरेंस देंगे। जबकि शूजीत सरकार की 'गुलाबो सिताबो' में आयुष्मान और अमिताभ के अलावा अभिनेता नलनीश नील में अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं।
दिलचस्प है फिल्म 'घूमकेतू' की कहानी और नवाजुद्दीन क किरदार
यह फिल्म एक कॉमेडी ड्रामा है। इसकी कहानी एक ऐसे लेखक के इर्द- गिर्द घूमती है जो फिल्म इंडस्ट्री में अपनी तकदीर आजमाने के लिए मुंबई पहुंचता है और यहां से शुरु होता है उसका संघर्ष। फिल्म में अपने किरदार को लेकर नवाजुद्दीन ने कुछ समय पहले एक इंटरव्यू में कहा था कि फिल्म में वह ऐसी भूमिका में है जो बहुत विचित्र है। इससे पहले उनका ऐसा अंदाज किसी ने नहीं देखा होग। यह बहुत फ्रेश कॉन्टेंट है।
शानदार है 'गुलाबो सिताबो' फिल्म की कहानी
गौरतलब है कि फिल्म में अमिताभ और आयुष्मान पहली बार पर्दे पर साथ दिखाई देने वाले हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म में बिग बी को एक लखनवी बुजुर्ग का किरदार निभाते हुए दिखेंगे। जो एक मकान के मालिक भी हैं। वहीं आयुष्मान उनके घर किराएदार के तौर पर रहने के लिए आते हैं। फिल्म का नाम उत्तर प्रदेश के मशहूर और दिलचस्प कठपुतली पात्रों पर रखा गया है। आयुष्मान और अमिताभ का रोल भी इन्हीं किरदारों से मिलता-जुलता होगा।
ये फिल्में भी OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज को लेकर चर्चा में
इससे पहले खबर आई थी कि अक्षय कुमार की 'सूर्यवंशी' और रणवीर सिंह की '83' की डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो सकती है। हालांकि, मेकर्स ने इस पर चुप्पी तोड़ते इन अफवाहों पर विराम लगा दिया। इसके अलावा अक्षय कुमार की फिल्म 'लक्ष्मी बम' को भी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने की रिपोर्ट्स भी काफी समय से मीडिया में आ रही हैं। जिस पर फिलहाल किसी का कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
इन फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं सितारे
नवाजुद्दीन के फिल्मों की बात करें तो जल्द ही 'बोले चूड़िया' में देखा जाने वाला हैं। इस फिल्म में उन्हें तमन्ना भाटिया के साथ लीड रोल निभाते हुए देखा जाएगा। वहीं अमिताभ बच्चन 'ब्रह्मास्त्र', 'चेहरा' और 'झुंड' में दिखेंगे। जबकि आयुष्मान की झोली में इस समय सिर्फ 'गुलाबो सिताबो' ही है। हालांकि, अब उनकी इस फिल्म की शूटिंग भी रोक दी गई है। हालात सामान्य होते ही इन फिल्मों पर काम फिर शुरु होगा।