छोटे पर्दे पर वापसी के लिए तैयार 'मुन्ना भाई' की चिंकी, इस किरदार में दिखेंगी
अभिनेत्री ग्रेसी सिंह एक बार फिर छोटे पर्दे पर वापसी के लिए तैयार हैं। ग्रेसी इससे पहले 'संतोषी मां' में लीड रोल में दिख चुकी हैं। यह शो साल 2015 से 2017 तक टेलीविज़न में प्रसारित हुआ था। इसमें वह संतोषी मां के किरदार में थीं। अब एक बार फिर वह ऐसे ही किरदार में नज़र आने वाली हैं। सीरियल में वह लीड किरदार में दिखेंगी। इसको लेकर ग्रेसी काफी उत्साहित नज़र आ रही हैं।
'संतोषी मां- सुनाए व्रत कथाएं' में दिखेंगी ग्रेसी
ग्रेसी, 'संतोषी मां- सुनाए व्रत कथाएं' में दिखाई देने वाली हैं। इस शो में वह व्रत कथाएं सुनाएंगी। इसमें वह संतोषी मां के ही किरदार में होंगी। यह शो हर व्रत के पीछे की विविध मान्यताओं और प्रथाओं को प्रस्तुत करेगा।
इसमें एक अस्पष्ट कर पाने वाली सकारात्मकता- ग्रेसी
इसके बारे में बात करते हुए ग्रेसी ने कहा, "फैन्स मुझसे हमेशा पूछते हैं कि मैं चुनिंदा ही रोल क्यों करती हूं, जबकि मुझे अलग तरह के रोल्स ऑफर होते रहते हैं। इसका कारण यह है कि मैं हर रोल के साथ गहराई के साथ जाती हूं ताकि मैं कुछ खोज सकूं।" उन्होंने आगे कहा, "संतोषी मां का किरदार मुझे पूरा करता है। एक दिव्य किरदार को निभाना आसान नहीं है, इसमें एक बयान ना कर पाने वाली सकारात्मकता है।"
संतोषी मां के प्रति मेरा लगाव इस किरदार में ला रहा है वापस- ग्रेसी
ग्रेसी ने आगे कहा, "संतोषी मां के प्रति मेरा लगाव मुझे इस किरदार में वापस ला रहा है और मैं इससे ज्यादा खुश नहीं हो सकती।" उन्होंने आगे बताया, "यह शो हमारी जिंदगी में व्रत की महत्ताओं के बारे में बताएगा और हम इसको करके कैसे अपने जीवन की परेशनियों से छुटकारा पा सकते हैं।" जानकारी के लिए बता दें कि यह शो जल्द ही टेलीविज़न में प्रसारित होने वाला है।
'लगान' में ग्रेसी ने दर्शकों का जीत लिया था दिल
ग्रेसी की बात करें तो वह 'लगान' और 'मुन्ना भाई MBBS' जैसी बॉलीवुड फिल्मों में नज़र आ चुकी हैं। इसके अलावा ग्रेसी, पंजाबी और गुजराती फिल्मों में अभिनय का जलवा बिखेर चुकी हैं। वह टीवी पर दो साल बाद वापसी कर रही हैं।