टीवी सीरियल 'चीकू की मम्मी दूर की' में हो सकती है गोविंदा की एंट्री
स्टार प्लस के आगामी सीरियल 'चीकू की मम्मी दूर की' का इंतजार दर्शक बड़ी बेताबी से कर रहे हैं। जब से शो का प्रोमो सामने आया है, इसे लेकर दर्शकों का उत्साह और बढ़ गया है। अब जो खबर आ रही है, उससे इसे लेकर दर्शकों की बेसब्री और बढ़ जाएगी। दरअसल, सीरियल में गोविंदा शामिल हो सकते हैं यानी दर्शकों को मनोरंजन का डबल डोज मिलने वाला है। आइए जानते हैं इस बारे में और क्या जानकारी मिली है।
पहली बार किसी सीरियल में नजर आएंगे गोविंदा
बॉलीवुड लाइफ के मुताबिक निर्माताओं ने गोविंदा से संपर्क किया है। बॉलीवुड के 'हीरो नंबर 1' इस सीरियल के स्पेशल सेगमेंट में नजर आ सकते हैं। अगर बात बन जाती है कि पहली बार उन्हें किसी सीरियल में देखा जाएगा। गोविंदा के साथ-साथ निर्माताओं ने बॉलीवुड के डिस्को डांसर मिथुन चक्रवर्ती से भी संपर्क किया है। डांस इस सीरियल की अहम कड़ी है। ऐसे में गोविंदा और मिथुन की जोड़ी पर्दे पर धमाल मचा सकती है।
सीरियल में दिखेगी मां-बेटी की दिल को छू लेने वाली कहानी
इस सीरियल में मां-बेटी की खूबसूरत कहानी दिखाई जाएगी। लीड एक्ट्रेस के रूप में परिधि शर्मा और वैष्णवी प्रजापति बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट नजर आएंगी। दोनों पर्दे पर मां-बेटी का किरदार निभाएंगी। पिछले महीने इस शो का प्रोमो जारी हुआ था। चैनल ने कैप्शन में लिखा था, 'दूरियों से ममता की डोर नहीं टूटती। क्या ये अटूट डोर एक मां को उसकी बेटी तक पहुंचा पाएगी? देखिए 'चीकू की मम्मी दूर की'.. एक नई कहानी स्टार प्लस और हॉटस्टार पर।'
पहले भी पर्दे पर मां बन चुकी हैं परिधि
ऐसा पहली बार नहीं है, जब एक्ट्रेस परिधि शर्मा ऑनस्क्रीन एक मां की भूमिका निभाने जा रही हैं। इससे पहले भी सीरियल 'पटियाला बेब्स' में परिधि ने एक टीनेज बच्ची की मां का किरदार निभाया था। परिधि को मां की भूमिका करने में कोई परहेज नहीं है, लेकिन उनकी शर्त यह होती है कि उनका प्रोजेक्ट और उनका किरदार चुनौतीपूर्ण हो। सीरियल में वैष्णवी, परिधि की ऑनस्क्रीन बेटी बनी हैं, वह असल जिंदगी में कमाल की डांसर हैं।
जल्द ही धमाका करेंगे गोविंदा
गोविंदा पिछली बार 'आ गया हीरो' और 'रंगीला राजा' जैसी कई फिल्मों में नजर आए थे। हालांकि, उनकी वापसी दमदार नहीं रही। इस पर बात करते हुए गोविंदा ने कहा था, "पिछले 14-15 सालों में मैंने पैसे लगाए और करीब 16 करोड़ का नुकसान उठाया। मेरी फिल्मों को थियेटर नहीं मिले। लोग मेरा करियर खत्म करना चाहते थे, जो नहीं हुआ।" गोविंदा ने कहा कि उन्होंने कई कहानियां पढ़ी हैं। वह 2021 में धमाका करने के लिए तैयार हैं।