जुग जुग जियो: बिना बताए फिल्म में डाल दिया गया गिप्पी ग्रेवाल का गाना 'नच पंजाबन'
करण जौहर की फिल्म 'जुग जुग जियो' पर पाकिस्तानी गायक अबरार उल हक ने गाना चुराने का आरोप लगाया था। फिल्म की रिलीज से पहले यह विवाद सुर्खियों में रहा। अब इसी गाने को लेकर गायक गिप्पी ग्रेवाल ने एक और खुलासा किया है। फिल्म के गाने 'नच पंजाबन' पर दर्शक खूब झूमे। फिल्म में यह गाना गिप्पी ग्रेवाल ने गाया है। गिप्पी का कहना है कि उनकी जानकारी के बिना फिल्म में उनकी आवाज का इस्तेमाल किया गया था।
गिप्पी ने सैंपल के लिए भेजी थी रिकॉर्डिंग
बॉलीवुड हंगामा से बातचीत में गिप्पी ने बताया कि उनके पास फिल्म की टीम से गाने के लिए कॉल आया था। इसपर उन्होंने उनसे ट्रैक मांगा था और कहा था कि वह रिकॉर्ड करके भेज देंगे। अगर उनकी आवाज ट्रैक पर फिट हुई तो वह इसे गाएंगे। उन्होंने गाने का म्यूजिक सुना और गाना रिकॉर्ड करके प्रोडक्शन को भेज दिया। गाने पर किसी तरह का जवाब नहीं आने पर उन्हें लगा कि उनका गाना पसंद नहीं किया गया है।
गाने के बारे में भाई से पता चला- गिप्पी
गिप्पी ने कहा, "एक दिन मैंने ट्रेलर का पोस्टर देखा। मैंने उनके म्यूजिक डायरेक्टर तनिष्क बागची को फोन किया और पूछा कि क्या मेरे वोकल का इस्तेमाल हुआ है। उन्होंने कहा नहीं, यह धर्मा का फैसला था। मैंने सोचा ठीक है, हम फिर कभी कुछ करेंगे।" ट्रेलर रिलीज होने के बाद गिप्पी के भाई ने फोन करके तारीफ की तब उन्हें पता चला कि पूरे ट्रेलर में ही उनकी आवाज का इस्तेमाल किया गया है।
पता नहीं यह किस तरह का कॉम्प्टिशन था- गिप्पी
हैरानी की बात यह है कि इस बात की खबर खुद म्यूजिक डायरेक्टर तनिष्क को भी नहीं थी। गिप्पी ने मेकर्स से उनकी आवाज न इस्तेमाल करने के लिए कहा, लेकिन वे इसका इस्तेमाल कर चुके थे इसलिए उन्हें समझाने की कोशिश की गई। बकौल गिप्पी, "सारा प्रमोशन इस गाने पर आधारित था, लेकिन कहीं यह नहीं बताया जाता था कि इसे किसने गाया है। पता नहीं यह किस तरह का कॉम्पटीशन था।"
अबरार उल हक ने लगाया था चोरी का आरोप
गिप्पी तब और हैरान रह गए जब अबरार ने ट्वीट में बताया कि उन्होंने गाने के राइट्स नहीं बेचे हैं। गिप्पी अबरार को सुनते हुए बड़े हुए हैं और उनका बहुत सम्मान करते हैं। फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद अबरार ने करण जौहर पर उनका गाना चोरी करने का आरोप लगाया था। यह गाना मूल रूप से अबरार ने लिखा और गाया है। उन्होंने मेकर्स पर कानूनी कार्रवाई करने की भी बात कही थी।
न्यूजबाइट्स प्लस
'जुग जुग जियो' 24 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। यह एक फैमिली ड्रामा फिल्म है जिसमें अनिल कपूर, नीतू सिंह, कियारा आडवाणी और वरुण धवन मुख्य भूमिका में नजर आए हैं। फिल्म अमेजन प्राइम पर आ चुकी है।