
क्या गीता कपूर ने गुपचुप कर ली शादी? बताई मांग में लगे सिंदूर की सच्चाई
क्या है खबर?
पिछले कुछ दिनों से जानी-मानी कोरियोग्राफर गीता कपूर लोगों के बीच चर्चा में हैं। दरअसल, हाल ही में सोशल मीडिया पर लाल जोड़ा पहने गीता की तस्वीरें वायरल हुई थीं, जिनमें उनकी मांग में सिंदूर नजर आ रहा था।
उन्हें बिना शादी के सिंदूर लगाए देख फैंस हैरान थे। अब आखिरकार गीता ने इन तस्वीरों के पीछे का राज खोल दिया है। आइए जानते हैं उन्होंने इस बारे में क्या कुछ कहा।
खंडन
मैं ऐसे चुपचाप शादी नहीं कर सकती- गीता
ईटाइम्स से गीता ने कहा, "मेरी शादी नहीं हुई है। आप अच्छी तरह से जानते हैं कि अगर मैं शादी करूंगी तो किसी से छिपाऊंगी नहीं। मैं ऐसे गुपचुप तरीके से शादी नहीं कर सकती। इतनी खुशी की बात मैं आपसे कैसा छिपा सकती हूं?"
उन्होंने कहा, "मेरी मां को गुजरे सिर्फ चार महीने ही हुए हैं, इसलिए आपको बता दूं कि मेरी शादी की खबर में कोई सच्चाई नहीं है। ऐसा होगा तो आपका जरूर बताऊंगी।"
स्पष्टीकरण
गीता ने कहा- मेरी सिंदूर वाली तस्वीरें असली हैं
गीता ने अपनी सिंदूर वाली तस्वीरों पर कहा, "वो फोटोशॉप्ड नहीं हैं। मैंने मांग में सिंदूर लगाया हुआ है। तस्वीरें असली हैं। वो 'सुपर डांसर चैप्टर 4' के ताजा एपिसोड की शूटिंग के दौरान ली गई हैं। वह एपिसोड बॉलीवुड की सदाबहार अभिनेत्रियों पर था।"
उन्होंने कहा, "सब जानते हैं कि मैं रेखा जी की कितनी बड़ी फैन हूं, इसलिए मैं उन्हीं की तरह तैयार हुई थी। वह भी सिंदूर लगाती हैं तो इसलिए मैंने भी सिंदूर लगाया।"
खुलासा
हर सोमवार को सिंदूर लगाती हैं गीता
गीता ने आगे कहा, "मैं पहले भी कई बार मांग में सिंदूर लगा चुकी हैं। दरअसल, मैं भगवान शिव की भक्त हूं, इसलिए हर सोमवार पूजा के बाद मांग में सिंदूर लगाती हूं। इसके अलावा कई और मौकों पर जैसे कि होली पर भी मैं सिंदूर लगाती हूं।"
बता दें कि सोशल मीडिया पर गीता की तस्वीरें सामने आते ही वायरल हो गई थीं। इसके बाद फैंस कयास लगाने लगे थे कि गीता ने शादी कर ली है।
जानकारी
अपनी कोरियोग्राफी के लिए मशहूर हैं गीता
47 साल की गीता ने अभी शादी नहीं की है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 15 साल की उम्र में फराह खान के साथ की थी।
गीता ने 'कुछ कुछ होता है', 'दिल तो पागल है', 'कभी खुशी कभी गम', 'मोहब्बतें', 'कल हो ना हो', 'मैं हूं ना', 'ओम शांति ओम' जैसी फिल्मों में फराह खान के साथ बतौर असिस्टेंट काम किया है।
गीता 'सुपर डांसर..' से पहले टीवी शो शो 'डांस इंडिया डांस' की भी जज रह चुकी हैं।