गीता बसरा ने तोड़ी चुप्पी, बताया हरभजन से शादी के बाद क्यों बनाई एक्टिंग से दूरी
क्या है खबर?
अभिनेत्री गीता बसरा ने क्रिकेटर हरभजन सिंह के साथ शादी करने के बाद फिल्मी दुनिया को अलविदा कह दिया था। शादी के बाद उन्होंने अपनी पहली बेटी हिनाया को जन्म दिया था। जल्द ही वह दूसरे बच्चे को जन्म देंगी।
हालांकि अभिनेत्री ने कभी काम छोड़ने के बारे में बात नहीं की। अब जाकर गीता ने इस पर चुप्पी तोड़ी है।
गीता ने अपने करियर में ब्रेक और अपनी बेटी के बारे में क्या कुछ कहा, आइए जानते हैं।
निर्णय
बेटी के जन्म के बाद काम न करना मेरा फैसला था- गीता
गीता ने पिंकविला से कहा, "जब एक महिला मां बनती है तो उसके लिए यह जिंदगी का सबसे खूबसूरत पल होता है। जब मैंने हिनाया को जन्म दिया तो मैं उस पल को पूरी तरह जीना चाहती थी और यह मेरा निजी फैसला था।"
उन्होंने कहा, "मैं हिनाया का पहला कदम, पहली हंसी, कुछ भी मिस नहीं करना चाहती थी। दूसरे बच्चे के जन्म के बाद जब मैं पूरी तरह तैयार हो जाऊंगी तो एक बार फिर काम पर लौटूंगी।"
मार्गदर्शक
कामकाजी मां के साथ पली-बढ़ी हैं गीता
गीता ने आगे कहा, "मेरी मां एक कामकाजी महिला थीं। उन्होंने काम के साथ-साथ अपने बच्चों को भी बहुत अच्छे से संभाला। आज मैं जो कुछ भी हूं, अपनी मां की वजह से ही हूं।"
उन्होंने कहा, "मां से मिली प्रेरणा को मैं अपने जीवन पर लागू कर रही हूं और मानती हूं कि महिलाओं को अपने किसी भी पैशन को दबाना नहीं चाहिए। मैं जानती हूं कि सिर्फ मातृत्व आपको पहचान नहीं दे सकता।"
घोषणा
गीता ने बीते महीने दी थी प्रेग्नेंसी की जानकारी
बता दें कि गीता ने पिछले महीने यह खुशखबरी दी थी कि वह दूसरे बच्चे को जन्म देने वाली हैं।
मां बनने की खुशी सोशल मीडिया पर साझा करते हुए उन्होंने लिखा था, 'जुलाई, 2021 में आ रहा है।'
शेयर की गईं तस्वीरों में हरभजन सिंह, गीता और बेटी हिनाया भी नजर आ रही थीं। हिनाया ने एक टी-शर्ट हाथ में पकडी थी जिस पर लिखा था, 'जल्द ही मैं बड़ी बहन बन जाऊंगी।'
प्रेम कहानी
ऐसी है हरभजन और गीता की लव स्टोरी
हरभजन सिंह और गीता ने 29 अक्टूबर, 2015 को एक-दूसरे का हाथ थामा था, लेकिन क्या आप जानते हैं कि गीता ने हरभजन को अपना बॉयफ्रेंड बनाने में एक साल लगा दिया था।
इसमें हरभजन की मदद भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह ने की थी। खुद हरभजन ने एक शो में यह बताया था।
उनकी लव स्टोरी किसी क्रिकेट मैच की तरह ही काफी मुश्किलों वाली थी, लेकिन फिर भी उन्हें अपना प्यार मिल ही गया।
वर्कफ्रंट
कैसा रहा गीता का एक्टिंग करियर?
गीता बसरा का एक्टिंग करियर 2006 में फिल्म 'दिल दिया है' से शुरू हुआ था। इसमें उनके साथ इमरान हाशमी थे। इसके बाद फिल्म 'द ट्रेन' में भी उनकी जोड़ी इमरान के साथ ही बनी थी।
गीता को बॉलीवुड में ज्यादा सफलता नहीं मिली। 2006 से 2016 के बीच उनकी सात फिल्में आईं जिसमें से एक पंजाबी थी।
उनकी आखिरी बॉलीवुड फिल्म 2015 में आई 'सेकंड हैंड हसबैंड' थी जो बॉक्स ऑफिस पर असफल साबित हुई थी।