Page Loader
गौरी खान ने करण जौहर के घर को दिया नया लुक, यहां देखिए झलक
गौरी खान ने दिखाई करण जौहर के घर की झलक (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@gaurikhan)

गौरी खान ने करण जौहर के घर को दिया नया लुक, यहां देखिए झलक

Dec 22, 2022
01:59 pm

क्या है खबर?

अभिनेता शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान एक मशहूर इंटीरियर डिजाइनर हैं। उन्होंने जाने-माने फिल्ममेकर करण जौहर के घर को नया लुक दिया है। इतना ही नहीं, उन्होंने करण के घर की झलक भी इंस्टाग्राम पर शेयर की है। गौरी ने करण के घर का वीडियो शेयर करते हुए अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'यह मेरे सबसे पसंदीदा प्रोजेक्ट्स में से एक है।' वीडियो में करण अपने घर में गौरी का स्वागत करते हुए दिखे।

प्रतिक्रिया

गौरी के पोस्ट पर करण ने लिखा- मेरा घर आपका ही है

गौरी के पोस्ट पर कमेंट करते हुए करण ने लिखा, 'मेरा घर आपका ही है। आप बेहतरीन हैं।' करण और गौरी सोफे पर बैठकर पोज देते हुए नजर आए हैं। करण के घर का लुक काफी शानदार है और यह हरा-भरा नजर आ रहा है। करण के अलावा गौरी ने रणबीर कपूर, जैकलीन फर्नांडिस, मनीष मल्होत्रा, ट्विंकल खन्ना, ऋतिक रोशन और सिद्धार्थ मल्होत्रा जैसे सितारों के घर को डिजाइन किया है।

इंस्टाग्राम पोस्ट

यहां देखिए करण के घर का वीडियो