
हीरे नहीं कांच की है मन्नत की नई नेमप्लेट, गौरी खान ने शेयर की तस्वीर
क्या है खबर?
'मन्नत'- अगर आप शाहरुख खान के फैन हैं तो इस नाम का आपके लिए विशेष महत्व होगा। मुंबई में शाहरुख के आलीशान बंगले का नाम मन्नत है।
हर रोज शाहरुख की एक झलक पाने के लिए उनके प्रशंसक यहां आते हैं। वहीं खास मौकों पर 'मन्नत' के बाहर शाहरुख के प्रशंसकों को हुजूम उमड़ता है।
बीते कुछ दिनों से मन्नत की नेमप्लेट की चर्चा हो रही थी। कहा जा रहा था कि बंगले की नई नेमप्लेट डायमंड की बनी है।
नेमप्लेट
गौरी खान ने बताई कांच की बनी है नई नेमप्लेट
बीते कुछ दिनों से शाहरुख के प्रशंसक मन्नत की नई नेमप्लेट की तस्वीरें साझा कर रहे थे। कहा जा रहा था कि नई नेमप्लेट में हीरे लगे हुए हैं।
अब गौरी खान ने सोशल मीडिया पर इन खबरों का खंडन किया है।
उन्होंने नेमप्लेट के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की और लिखा, 'आपके घर का मुख्य दरवाजा परिवार और दोस्तों के लिए एंट्री पॉइंट होता है, इसलिए इसके लिए हमने ग्लास क्रिस्टल चुना जो सकारात्मक ऊर्जा देता है।'
ट्विटर पोस्ट
गौरी खान का पोस्ट
The main door of your home is the entry point for your family and friends. So the name plate attracts positive energy… we chose a transparent material with glass crystals that emit a positive, uplifting and calm vibe. #GauriKhanDesigns pic.twitter.com/BklQDZdmxT
— Gauri Khan (@gaurikhan) November 22, 2022
नई नेमप्लेट
अप्रैल में ही बदली गई थी नेमप्लेट
इसी साल अप्रैल में ही बंगले की नेमप्लेट बदली गई थी। उस वक्त भी नई नेमप्लेट की तस्वीरें प्रशंसकों ने साझा की थीं।
हालांकि, इसके कुछ दिन बाद ही ये दरवाजे से गायब हो गईं। बताया गया कि उन्हें मरम्मत के लिए ले जाया गया है।
जब नई नेप्लेट लगाई गईं तो प्रशंसक इन्हें देखकर खुश हो गए और सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें शेयर करने लगे।
कई मीडिया रिपोर्ट में भी कहा गया कि नेमप्लेट में हीरे लगे हैं।
गौरी खान
खुद इंटीरियर डिजाइनर हैं गौरी खान
बता दें कि गौरी खुद एक इंटीरियर डिजाइनर हैं और गौरी खान डिजाइन्स नाम की कंपनी चलाती हैं।
कुछ समय पहले वह करण जौहर के चैट शो 'कॉफी विद करण' में आई थीं। उन्होंने बताया था कि कैसे शाहरुख की पत्नी होने का उनके काम पर असर पड़ता है।
गौरी ने बताया था कि कई क्लाइंट्स उन्हें अपना प्रोजेक्ट देने में इसलिए झिझकते हैं क्योंकि वह शाहरुख की पत्नी हैं।
शाहरुख खान
शाहरुख की एक झलक के लिए मन्नत के बाहर आते हैं प्रशंसक
इसी महीने शाहरुख के जन्मदिन के मौके पर मन्नत के बाहर शाहरुख के प्रशंसकों को हुजूम उमड़ पड़ा था।
इसके अलावा ईद और दिवाली जैसे त्यौहारों पर भी शाहरुख अपने घर की बालकनी से प्रशंसकों का अभिवादन करते हैं। उनकी एक झलक पाने के लिए लोग मन्नत के बाहर घंटों इंतजार करते हैं।
प्रशंसकों को उनकी आने वाली फिल्म 'पठान' का बेसब्री से इंतजार है। इसके अलावा अगले साल वह 'जवान' और 'डंकी' में नजर आएंगे।