Page Loader
आलिया भट्ट की 'गंगूबाई काठियावाड़ी' की लॉस एंजिल्स में हुई स्क्रीनिंग, 'हीरामंडी' की भी दिखी झलक
'गंगूबाई काठियावाड़ी' की लॉस एंजिल्स में हुई स्क्रीनिंग (तस्वीर: एक्स/@bhansali_produc)

आलिया भट्ट की 'गंगूबाई काठियावाड़ी' की लॉस एंजिल्स में हुई स्क्रीनिंग, 'हीरामंडी' की भी दिखी झलक

Apr 30, 2024
01:56 pm

क्या है खबर?

संजय लीला भंसाली अपने करियर की पहली वेब सीरीज 'हीरामंडी' लेकर आ रहे हैं। यह सीरीज पिछले लंबे समय से चर्चा में है। इस सीरीज में भंसाली आजादी से पहले तवायफों की दुनिया को दर्शाते दिखाई देंगे। इससे पहले उन्होंने अपनी फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' से दर्शकों को आश्चर्यचकित कर दिया था, जिसमें आलिया भट्ट मुख्य भूमिका में थीं। हाल ही में भंसाली ने लॉस एंजिल्स में 'गंगूबाई काठियावाड़ी' की खास स्क्रीनिंग का आयोजन किया था।

गंगूबाई काठियावाड़ी

'हीरामंडी' की भी दिखी झलक 

स्क्रीनिंग के बाद वहां उपस्थित लोगों को भंसाली की 'हीरामंडी' की एक विशेष झलक देखने को मिली। भंसाली प्रोडक्शंस ने कार्यक्रम की तस्वीरें एक्स हैंडल पर साझा की हैं। उन्होंने लिखा, 'लॉस एंजिल्स ने संजय लीला भंसाली के जादू का जश्न मनाया। अमेरिकन सिनेमैथेक ने गंगूबाई काठियावाड़ी की स्क्रीनिंग का आयोजन किया और दुनिया भर के सिनेप्रेमियों को मंत्रमुग्ध करने वाली 'हीरामंडी' की विशेष झलक दिखी, जो मुख्य आकर्षण था।' 'हीरामंडी' आगामी 1 मई को नेटफ्लिक्स पर दस्तक देगी।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए तस्वीरें