मशहूर रैपर हनी सिंह को गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने दी जान से मारने की धमकी
क्या है खबर?
मशहूर गायक और रैपर हनी सिंह को कनाडा से गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने जान से मारने की धमकी दी है। कथित तौर पर गोल्डी ने हनी को धमकी वॉयस नोट के जरिए दी है।
रैपर ने दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल में इसकी शिकायत दर्ज कराई गई है, जिसके बाद वॉयस नोट के आधार पर जांच की जा रही है।
हनी खुद कमिश्नर से मिलने और शिकायत दर्ज कराने के लिए दिल्ली पुलिस मुख्यालय पहुंचे थे।
बयान
हनी ने कमिश्नर से मांगी सुरक्षा
हनी ने घटना के बारे में बात करते हुए कहा, "मुझे और मेरे स्टाफ को फोन कॉल आए, जिन्होंने दावा किया कि वे गोल्डी के लोग हैं। मैंने कमिश्नर साहब से मुझे सुरक्षा प्रदान करने और मामले की जांच करने का अनुरोध किया है।"
रैपर ने कहा, "कमिश्नर साहब ने मुझे अभी इसके बारे में ज्यादा कुछ खुलासा नहीं करने के लिए कहा है क्योंकि मामले की जांच की जा रही है। मैंने सब कुछ पुलिस को सौंप दिया है।"
बयान
घटना के बाद से डरे हुए हैं हनी
जान से मारने की धमकी मिलने के बाद से हनी काफी डरे हुए हैं और उन्हें अपनी सुरक्षा की चिंता सता रही है।
हनी ने कहा, "मेरे साथ ये पहली बार हुआ है। जिंदगी में हमेशा लोगों ने बहुत प्यार दिया और पहली बार ऐसा कुछ हुआ है तो बहुत डरा हुआ हूं।"
उन्होंने कहा, "मेरा पूरा परिवार डरा हुआ है। मौत से किसको डर नहीं लगता। मुझे जिंदगी में एक चीज से डर लगता है, वो मौत से है।"
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें हनी का बयान
मौत से किसको डर नहीं लगता,मुझे बस जिंदगी में एक ही चीज से डर लगता था मौत से - हनी सिंह
— Vishal Pandey (@vishalpandeyy_) June 21, 2023
गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने हनी सिंह को जान से मारने की धमकी दी जिसके बाद हनी सिंह ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर से मिलकर अपनी शिकायत दर्ज कराई।#Honeysingh pic.twitter.com/WFD8pfqCpZ
विस्तार
कौन है गोल्डी बराड़?
1994 में जन्मे गोल्डी का पूरा नाम सतविंदरजीत सिंह है और वह 2017 में छात्र वीजा पर कनाडा चला गया था।
गोल्डी मशहूर गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या का मुख्य आरोपी है और फिलहाल फरार है।
इसी साल मई में कनाडा सरकार ने उसका नाम देश के शीर्ष 25 वांछित अपराधियों में शामिल किया था।
इंटरपोल के अनुसार, गोल्डी पर हत्या, आपराधिक साजिश और भारत में अवैध हथियार की आपूर्ति करने का आरोप है।
विस्तार
सलमान खान को भी दी थी धमकी
गोल्डी को लॉरेंस बिश्नोई का करीबी माना जाता है और वह कनाडा से ही देश में अलग-अलग जगह अपराध को अंजाम देता है।
गोल्डी लॉरेंस के साथ मिलकर पंजाब, दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा में अपना गैंग चलाता है, वहीं वह पंजाब में ज्यादा सक्रिय रहता है।
इस गैंग की ओर से सलमान खान को जान भी जान से मारने की धमकी दी जा चुकी है, जिसके बाद से ही अभिनेता की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है।
जानकारी
लंबे समय बाद हनी सिंह ने की थी वापसी
हनी ने पिछले साल ही काफी लंबे समय के बाद मनोरंजन जगत में वापसी की है। वह डिप्रेशन के चलते लाइमलाइट से दूर थे। अभी 3 दिन पहले ही एलब्म 'हनी 3.0' से उनका तीसरा गाना 'लेट्स गेट इट पार्टी' रिलीज हुआ है।