
अमेजन प्राइम वीडियो पर इस दिन रिलीज होगी गैल गैडोट की फिल्म 'वंडर वुमन 1984'
क्या है खबर?
हॉलीवुड की लोकप्रिय अभिनेत्रियों में शुमार गैल गैडोट एक बार फिर सुर्खियों में हैं। वह दर्शकों को मनोरंजन का जबरदस्त डोज देने के लिए तैयार है। दरअसल, उनकी फिल्म 'वंडर वुमन 1984' OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर रिलीज होने वाली है।
गैल गैडोट की फैन फॉलोइंग भारत में भी अच्छी-खासी है। ऐसे में उनके भारतीय प्रशंसकों के लिए यह किसी खुशखबरी से कम नहीं है।
आइए जानते हैं इस बारे में और क्या कुछ जानकारी मिली है।
जानकारी
चार अलग-अलग भाषाओं में रिलीज होगी फिल्म
कोरोना महामारी के बीच OTT प्लेटफॉर्म के लिए यह हफ्ता काफी अहम है। इस बार कई बड़ी और अहम फिल्में अलग-अलग डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही हैं। ऐसे में डिजिटल कंटेंट की दुनिया में जबरदस्त घमासान होने वाला है।
OTT की दुनिया में कदम रखने वाली फिल्मों में से एक है गैल गैडोट की 'वंडर वुमन 1984', जो 15 मई को अमेजन प्राइम वीडियो पर चार भाषाओं हिंदी, तमिल, तेलुगु और अंग्रेजी में रिलीज हो रही है।
आगाज
24 दिसंबर को भारत में रिलीज हुई थी फिल्म 'वंडर वुमन 1984'
फिल्म 'वंडर वुमन 1984' भारत में 24 दिसंबर को रिलीज हुई थी। पैटी जेंकिन्स के निर्देशन में बनी यह एक्शन ड्रामा फिल्म क्रिसमस पर अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज हुई थी।
देश में 50 फीसदी लोगों के साथ दोबारा से सिनेमाघर खुलने के बाद 'वंडर वुमन 1984' भारत में रिलीज हुई दूसरी हॉलीवुड फिल्म थी। फिल्म को लेकर लोगों की दीवानगी कुछ ऐसी थी कि वे मास्क, दस्ताने और सैनिटाइजर के साथ फिल्म देखने पहुंचे थे।
समीक्षा
जानिए कैसी है फिल्म 'वंडर वुमन 1984'
गैल गैडोट की यह फिल्म 2017 में आई 'वंडर वुमन' का सीक्वल है। यह एक बहुत बड़े बजट की फिल्म है। 'वंडर वुमन 1984' में बच्चों को चकाचौंध करने वाला सारा मसाला है।
फिल्म में 'वंडर वुमन' के एक्शन सीक्वेंस भी देखने लायक थे। इसमें गैल गैडोट के साथ क्रिस पाइन भी अहम भूमिका में थे।
इसकी कहानी DC कॉमिक्स के किरदार पर आधारित है। फिल्म में गैल गैडोट के लुक ने भी दर्शकों को बेहद प्रभावित किया था।
चर्चा
'वंडर वुमन' ने गैल गैडोट को बनाया सुपरस्टार
इजराइली अभिनेत्री, मॉडल और निर्माता गैल गैडोट यूं तो 'फास्ट एंड फ्यूरियस' से लेकर 'जस्टिस लीग' जैसी कई सफल फिल्मों में नजर आ चुकी हैं, लेकिन 'वंडर वुमन' बनकर वह दुनियाभर में मशहूर हो गईं।
यह कहना गलत नहीं होगा कि 'वंडर वुमन' से गैल गैडोट को दर्शकों के बीच एक खास पहचान मिली है।
बीते दिनों गैल गैडोट ने खुलासा किया था वह जल्द ही तीसरी बार मां बनने वाली हैं। उनकी दो बेटियां माया और एलमा हैं।