लॉकडाउन: बॉलीवुड निर्माताओं ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को लिखा पत्र, पोस्ट प्रोडक्शन की मांगी इजाजत
लॉकाडउन के कारण वैसे को हर उद्योग के लोगों को नुकसान झेलना पड़ रहा है, लेकिन फिल्म इंडस्ट्री को इसकी वजह से सबसे ज्यादा खामियाजा हुआ है। 19 मार्च से ही सभी फिल्मों और टीवी सीरियल्स की शूटिंग बंद है। वहीं सिनेमाघर बंद होने से कोई फिल्म भी रिलीज नहीं हो पाई है। अब सिनेमा जगत की ओर से महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को एक पत्र लिखा गया है। आइए जानें उस पात्र में क्या लिखा गया है।
फिल्मों के पोस्ट प्रोडक्शन की मांगी इजाजत
फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) ने लंबे समय तक हालात ठीक होने का इंतजार करने के बाद अब महाराष्ट्र के CM उद्धव ठाकरे के सामने एक खास मांग रखते हुए पत्र लिखा है। FWICE का कहना है कि जिन फिल्मों, टीवी सीरियल्स और वेब शोज में थोड़ा ही काम बचा हुआ है उनके पोस्ट प्रोडक्शन की इजाजत दे दी जाए। बता दें कि पोस्ट प्रोडक्शन में तकनीकी प्रक्रिया से जुड़े कुछ काम आते हैं।
फिल्म इंडस्ट्री का देश की अर्थव्यवस्था में बड़ा योगदान
इस पत्र पर FWICE के चीफ एडवाइजर अशोक पंडित, अध्यक्ष BN तिवारी, महासचिव अशोक दूबे और प्रबंधक गंगेश्वरलाल श्रीवास्तव के हस्ताक्षर हैं। इसमें जिक्र किया गया है कि इस एसोसिएशन के अंतर्गत पांच लाख से भी अधिक सदस्य हैं। फिल्म इंडस्ट्री का देश की अर्थव्यवस्था में एक बड़ा योगदान माना गया है। ऐसे में FWICE का कहना है कि प्रोड्यूसर्स को पोस्ट प्रोडक्शन का काम करने की इजाजत देकर उन्हें बड़े नुकसान से काफी हद तक बचाया जा सकता है।
FWICE ने दिया सरकार को आश्वासन
FWICE ने इसमें सरकार को आश्वासन देते हुए कहा है कि अगर उन्हें शूटिंग की अनुमति दे दी जाती है तो वह अपने साथ काम करने वाली पूरी टीम के स्वास्थ्य और उनकी सुरक्षा का ध्यान रखेंगे। इसी के साथ सभी दिशा- निर्देशों का पालन करने के लिए भी तैयार हैं। इसके अलावा अगर उन्हें पोस्ट प्रोडक्शन की इजाजत दे दी जाए तो, इससे उन प्रोड्यूसर्स को बहुत राहत मिलेगी जिन्होंने अपने प्रोजेक्ट्स में भारी धनराशि लगाई हुई है।
फिर शुरु हो पाएगी आमदनी
FWICE के अध्यक्ष BN तिवारी का कहना है कि किसी भी फिल्म, टीवी सीरियल या वेब सीरीज के पोस्ट प्रोडक्शन का काम इंडोर ही किया जाता है। इसमें एक बार में स्टूडियो में सिर्फ 4-5 लोग ही रहते हैं। इस तरह सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का भी पूरी कर पालन किया जाएगा। वहीं इन प्रोजेक्ट्स से जुड़े तकनीशियनों की भी फिर से आमदनी शुरु हो जाएगी। तिवारी से उम्मीद जताई है कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे यह मांग जरूर पूरी करेंगे।
अशोक पंडित से ट्विटर पर शेयर किया पत्र
तमिलनाडु सरकार ने दी इजाजत
गौरतलब है कि इस महीने की शुरुआत में ही तमिलनाडु सरकार को भी निर्माताओं द्वारा एक पत्र लिखा गया था। जिसमें उन्होंने अपनी फिल्मों के पोस्ट प्रोडक्शन का काम पूरा करने की अनुमति मांगी थी। अब सरकार ने उनकी इस मांग स्वीकार करते हुए उन्हें पोस्ट प्रोडक्शन की इजाजत दे दी है। हालांकि, राज्य सरकार ने दिशा- निर्देश देते हुए कहा है कि इस काम में एक बार में 15 से ज्यादा से लोग शामिल नहीं हो सकते।
निर्माताओं को झेलना पड़ रहा है नुकसान
बार-बार हो रहे लॉकडाउन के कारण मार्च से ही सभी फिल्मों की शूटिंग रुकी पड़ी है। इस वजह से फिल्फ निर्माताओं को भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है। बॉलीवुड कई बड़ी फिल्मों की रिलीज अनिश्चित समय तक के लिए टाल दी गई है। इसमें रणवीर सिंह की '83' और अक्षय कुमार की 'सूर्यवंशी' जैसे फिल्में शामिल हैं। वहीं 'गुलाबो सिताबो' और 'शकुंतलादेवी' के मेकर्स ने कोई रास्ता न दिखने पर फिल्म को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने का फैसला लिया।
इस खबर को शेयर करें