
FWICE की फिल्म निर्माताओं से अपील, कहा- पाकिस्तान का समर्थन करने वाले तुर्की का करें बहिष्कार
क्या है खबर?
बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग के लिए तुर्की पसंदीदा जगह रही है। वहां अब तक कई हिंदी फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है, लेकिन अब फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉईज (FWICE) ने भारतीय फिल्म निर्माताओं को तुर्की का बहिष्कार करने की अपील की है।
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण हालात में तुर्की के पाकिस्तान का समर्थन करने के बाद FWICE ने यह कदम उठाया है।
आग्रह
तुर्की में शूटिंग लोकेशन न तलाशने की अपील
भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति में तुर्की ने दुश्मन देश पाकिस्तान का समर्थन किया। इस पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। सिने जगत में भी तुर्की के बहिष्कार की मांग उठ रही है। हाल ही में मशहूर अभिनेत्री रूपाली गांगुली ने लोगों से तुर्की की बुकिंग रद्द कराने की अपील की।
अब फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉईज (FWICE) ने सभी भारतीय फिल्म निर्माताओं से अपील की है कि वे तुर्की में शूटिंग लोकेशन न तलाशें।
बहिष्कार
तुर्की का बहिष्कार करें- FWICE
FWICE के महासचिव अशोक पंडित ने एक पत्र लिखकर भारतीय फिल्म निर्माताओं से आग्रह किया है कि तुर्की का बहिष्कार करें।
पत्र में लिखा है, 'FWICE हमेशा से इस विश्वास पर अडिग रहा है कि राष्ट्र सबसे पहले आता है। हाल के घटनाक्रमों और तुर्की द्वारा पाकिस्तान के समर्थन में लगातार रुख अपनाने के मद्देनजर हमारा मानना है कि भारतीय फिल्म इंडस्ट्री किसी भी रूप में निवेश या सहयोग न करे, जिससे अप्रत्यक्ष रूप से ऐसे देश को लाभ हो।'
अपील
FWICE ने लिखा- देश के साथ एकजुटता से खड़े हों
FWICE ने अपने पत्र में आगे लिखा है, 'हम भारतीय फिल्म बिरादरी के सभी प्रोडक्शन हाउस, लाइन प्रोड्यूसर, कलाकार, निर्देशक और क्रू के सदस्यों से अपील करते हैं कि वे देश के साथ एकजुटता से खड़े हों और फिल्म शूटिंग के लिए तुर्की का तब तक बहिष्कार करें, जब तक कि देश अपने कूटनीतिक रुख पर पुनर्विचार न कर ले और आपसी सम्मान और गैर-हस्तक्षेप के सिद्धांतों के साथ न जुड़ जाए।'
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए अशोक पंडित ने क्या कहा?
VIDEO | Here's what filmmaker Ashoke Pandit said on boycotting Türkiye and Azerbaijan for shooting of Hindi films.
— Press Trust of India (@PTI_News) May 14, 2025
"We were all shocked when Türkiye went against our country and extended support to Pakistan. We condemn their stance, which is why we have issued a notice to all… pic.twitter.com/4To4xiATAH
प्रतिबंध
FWICE ने किया था पाकिस्तानी कलाकारों को भारत में बैन करने का ऐलान
पहलगाम आतंकी हमले के बाद फिल्म फेडरेशन FWICE ने पाकिस्तानी कलाकारों को भारत में बैन करने का ऐलान किया था।
अशोक पंडित ने कहा था, "भारत के कलाकार अब किसी भी तरह पाकिस्तानियों के साथ कोई काम नहीं करेंगे। बयान में ये भी साफ किया गया था कि पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान के साथ फिल्म 'अबीर गुलाल' पर भी यह फैसला लागू होगा।
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने इस फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दी थी।