FWICE ने राम गोपाल को किया बैन, वर्कर्स के 1.25 करोड़ रुपये न देने का आरोप
बॉलीवुड के मशहूर निर्माता-निर्देशक राम गोपाल वर्मा अपनी फिल्मों से ज्यादा विवादों के कारण सुर्खियों में बने रहते हैं। अब एक बार फिर से वह नई मुसीबत में पड़ गए हैं। दरअसल, अब फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉयज (FWICE) ने राम गोपाल वर्मा को बैन कर दिया है। एक बैठक में फैसला लिया गया कि फेडरेशन की 32 यूनियन में से किसी का भी कोई सदस्य भविष्य में कभी राम गोपाल के साथ काम नहीं करेगा।
राम गोपाल वर्मा पर पैसे नहीं देने का आरोप
राम गोपाल वर्मा पर आरोप है कि उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कलाकारों, टेक्नीशियन्स और वर्कर्स का करीब 1.25 करोड़ रुपये अब तक नहीं दिया है। FWICE के प्रेसिडेंट BN तिवारी, जनरल सेक्रेटरी अशोक दूबे और ट्रेजरार गंगेश्वरलाल श्रीवास्तव का कहना है कि उन्होंने इस सिलसिले में पहले ही राम गोपाल वर्मा को एक कानूनी नोटिस भेजा हुआ है। लेकिन रामू ने न तो वर्कर्स का बकाया पैसा दिया और न ही उनके नोटिस का जवाब दिया।
2018 से रामू को बोला जा रहा है भुगतान के लिए
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार, FWICE ने 17 सितंबर, 2020 को रामू को एक पत्र भेजा था। जिसमें उन्होंने वर्कर्स की पूरी सूची और बकाया राशि का विवरण दिया था। इसके बाद भी कई बार राम गोपाल वर्मा को FWICE की ओर से पत्र भेजे गए, लेकिन उन्होंने इन्हें लेने से इंकार कर दिया। एक अन्य रिपोर्ट के मुताबिक, फेडरेशन 2018 से रामू को वर्कर्स का बकाया भुगतान करने के लिए कह रहे हैं।
मजबूर होकर राम गोपाल के साथ काम न करने का फैसला लिया
BN तिवारी ने बताया, "हमें पता चला था कि राम गोपाल वर्मा कोरोना काल में किसी प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं। जिस पर हमने 10 सितंबर, 2020 को गोवा के मुख्यमंत्री को एक पत्र लिखा था। हम सिर्फ इतना चाहते थे कि रामू गरीब वर्कर्स, कलाकार और टेक्नीशियन्स का पैसा देदें।" तिवारी ने कहा, "हमें मजबूरी में उनके साथ काम न करने का फैसला लेना पड़ा। इस बारे में गिल्ड और इम्पा को भी सूचना दे दी है।"
इन फिल्में लिए जाने जाते हैं राम गोपाल वर्मा
गौरतलब है कि राम गोपाल वर्मा को इंडस्ट्री में 'सत्या', 'रंगीला', 'कंपनी', 'भूत', 'दौड़' और 'सरकार' जैसी फिल्में बनाने के लिए जाता है। इन दिनों वह अपनी हॉरर कॉमेडी फिल्म '12 '0' Clock' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, मकरंद देशपांडे, दिव्या जगदाले, मानव कौल, अली असगर, आशीष विद्यार्थी, दलीप ताहिल, फ्लोरा सैनी और कृष्णा गौतम जैसे सितारों को मुख्य किरदारों में नजर आए। यह फिल्म 8 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज की गई।