
#GRAMMYs: लेडी गागा को मिला बेस्ट सोलो परफॉर्मेंस का अवॉर्ड, पढ़ें विनर्स की पूरी लिस्ट
क्या है खबर?
61वां ग्रैमी अवॉर्ड्स अमेरिका के लॉस एंजेलिस के स्टेपल्स सेंटर में रविवार को आयाजित किया गया।
समारोह में म्यूज़िक की दुनिया के बड़े-बड़े सितारों ने जमकर परफॉर्म किया। इस समारोह में लेडी गागा से लेकर माइली सायरस ने शिरकत किया। संगीतकार ए आर रहमान भी ग्रैमी अवॉर्ड्स का हिस्सा बने।
भारतीय मूल की फाल्गुनी शाह भी ग्रैमी अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट हुई थीं, लेकिन वो ये अवॉर्ड नहीं जीत सकीं।
म्यूज़िक
एलिसिया कीज ने किया शो को होस्ट
शो को एलिसिया कीज ने होस्ट किया। इस सेरेमनी में जेनिफर लोपेज और स्मोकी रॉबिनसन ने बेहतरीन म्यूज़िक परफॉर्मेंस दिया।
लेडी गागा ने जोएन (वेयर डू यू थिंक यू आर गोइंग?) के लिए बेस्ट सोलो परफॉर्मेंस का अवॉर्ड अपने नाम किया।
दिवंगत अमेरिकन म्यूजिशियन और सिंगर क्रिस कॉर्नेल के म्यूज़िक 'वेन बैड डज़ गुड' को बेस्ट रॉक परफॉर्मेंस से नवाज़ा गया। यहां उनको दिए इस अवॉर्ड को लेने के लिए उनके बच्चे टोनी और क्रिस्टोफर मंच पर पहुंचे।
गाना
'दिस इज़ अमेरिका' बना 'सॉन्ग ऑफ द ईयर'
'सॉन्ग ऑफ द ईयर' का अवॉर्ड 'दिस इज़ अमेरिका' (डोनल्ड ग्लोवर, लुडविग गोरानसन और जेफरी लमार विलियम्स) को मिला।
वहीं बेस्ट पॉप डूओ/ग्रुप परफॉर्मेंस का अवॉर्ड लेडी गागा और ब्रैडली कूपर ने अपने नाम किया। 'मासएजुकेशन' के लिए बेस्ट रॉक सॉन्ग का अवॉर्ड जैक एन्टॉनऑफ एंड ऐनी क्लार्क को मिला।
बेस्ट डांस और इलेक्ट्रॉनिक एल्बम का अवॉर्ड जस्टिस को 'वुमेन वर्ल्डवाइड' के लिए मिला।
बेस्ट कंटेपररी इंस्ट्रूमेंटल एल्बम 'स्टीव गैड बैंड' को मिला।
ग्रैमी
एरियाना ग्रांडे को मिला बेस्ट पॉप वोकल एल्बम का अवॉर्ड
विली नेल्सन को 'माई वे' के लिए बेस्ट ट्रेडिशनल पॉप वोकल एल्बम का अवॉर्ड मिला, जबकि 'स्वीटनर' के लिए बेस्ट पॉप वोकल एल्बम का ग्रैमी एरिआना ग्रांडे को मिला। यह एरियाना का पहला ग्रैमी है।
बेस्ट मेटस परफॉर्मेंस का अवॉर्ड 'इलेक्ट्रिस मलीहा' और 'हाई ऑन फायर' को मिला। बेस्ट डांस रिकॉर्डिंग के लिए 'इलेक्ट्रिसिटी' को अवॉर्ड मिला।
समारोह में कैमिलो कैबिलो, माइली साइरस, केटी पेरी, पोस्ट मलॉन, शॉन मेंडेस ने भी परफॉर्म किया।