कटाक्ष से लेकर याचिका तक, A-सर्टिफिकेट के खिलाफ भड़का 'OMG 2' के कलाकारों का गुस्सा
'ओह माय गॉड 2' को दर्शकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। 'गदर 2' की लहर के बावजूद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा छूने वाली है। फिल्म देखकर आए दर्शक इसकी तारीफ कर रहे हैं और इसे बच्चों और किशोरों के लिए जरूरी फिल्म बता रहे हैं। इस विचार के विपरीत, सेंसर बोर्ड ने फिल्म को A-सर्टिफिकेट दिया है। इस पर फिल्म के कलाकार खासा नाराज हैं। देखिए, अब तक किसने क्या कहा।
आरुष वर्मा ने शुरू की ऑनलाइन याचिका
फिल्म में बाल कलाकार के रूप में नजर आए आरुष वर्मा ने फिल्म का A-सर्टिफिकेट रद्द करने और इसे बच्चों के लिए उपलब्ध कराने के लिए एक ऑनलाइन याचिका शुरू की थी। इसके साथ उन्होंने लिखा था कि फिल्म में बहुत सारे बच्चे थे। शूटिंग के दौरान किसी को असहज महसूस नहीं हुआ था। यह फिल्म उनकी उम्र के बच्चों के लिए और उन अभिभावकों के लिए ही बनी है, जो सेक्स एजुकेशन पर बात नहीं करना चाहते हैं।
पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम ने जताई थी निराशा
फिल्म के मुख्य कलाकार पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम पहले भी सेंसर बोर्ड के इस फैसले पर अपनी निराशा जाहिर कर चुके हैं। फिल्म के प्रमोशन के दौरान यामी ने कहा था कि जब लोग फिल्म देखेंगे, तब उन्हें पता चलेगा कि इसमें ऐसा कुछ भी नहीं था। पंकज ने कहा था कि सेंसर बोर्ड से पहले हम लोग खुद जिम्मेदार कलाकार हैं। उन्होंने कहा था कि पर्दे पर एक लाइन बोलने से पहले भी वह सावधानी बरतते हैं।
अक्षय कुमार ने किया था सेंसर बोर्ड पर कटाक्ष
अक्षय कुमार ने इस फिल्म में में शिव के दूत का किरदार निभाया है। फिल्म में पहले उनका किरदार भगवान शिव का था। सेंसर बोर्ड के सुझाव के बाद उनके किरदार को 'शिव का दूत' बना दिया गया। मुंबई में फिल्म की स्क्रीनिंग के बाद एक कार्यक्रम में उन्होंने सेंसर बोर्ड पर कटाक्ष करते हुए कहा था, "एक कमाल की बात बताऊं, यह पहली एडल्ट फिल्म है, जो किशोरों के लिए बनी है।"
अमित राय ने की संशोधन की मांग
सेंसर बोर्ड पर गुस्सा जाहिर करते हुए फिल्म के निर्देशक अमित राय ने कहा था कि पहले वे लोग (सेंसर बोर्ड) फिल्म को सर्टिफिकेट ही नहीं देना चाहते थे। इसे उन्होंने रिवाइजिंग कमिटी में भेज दिया था। अब जब खुद जनता U/A सर्टिफिकेट की मांग कर रही है, तो इसे वे क्यों नहीं संशोधित कर सकते हैं? अमित ने यह भी बताया था कि फिल्म की स्क्रिप्ट को सोनी और करण जौहर जैसे निर्माताओं ने ठुकरा दी थी।
ऐसी है 'OMG 2' की कहानी
'OMG 2' एक ऐसे पिता की कहानी है, जिसके बेटे को स्कूल से "अनैतिक आचरण" का हवाला देकर बाहर कर दिया जाता है। इसके बाद वह अपने बेटे को यौन शिक्षा के बारे में सही जानकारी न देने के लिए स्कूल, शिक्षा प्रणाली और खुद को कटघरे में ले जाता है। इस कोर्ट रूम ड्रामा फिल्म में स्कूल में यौन शिक्षा के बारे में पढ़ाने और सेक्स जैसे शब्द के बारे में सही जानकारी देने के लिए बहस छिड़ती है।