
इस शुक्रवार को बॉलीवुड और हॉलीवुड के बड़े स्टार्स की ये बड़ी फिल्में होंगी रिलीज़
क्या है खबर?
हर शुक्रवार दर्शकों को इंतजार रहता है कि कौन सी फिल्म रिलीज़ होने वाली है।
आम जनता के साथ-साथ मेकर्स और स्टार्स के लिए भी शुक्रवार का दिन बेहद खास होता है।
कभी-कभी बॉक्स ऑफिस पर एक तो कभी कई सारी फिल्में रिलीज़ होती हैं।
इसी कड़ी में आने वाले शुक्रवार को कई बेहतरीन फिल्में रिलीज़ होने जा रही हैं।
बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक इस शुक्रवार कौन सी फिल्में रिलीज़ होंगी, आइये जानते हैं।
#1
खानदानी शफाखाना
इस शुक्रवार को बॉलीवुड फिल्म 'खानदानी शफाखाना' रिलीज़ होगी। इसमें सोनाक्षी सिन्हा बेबी बेदी के किरदार में नजर आएंगी।
फिल्म की कहानी बेबी के ईर्द-गिर्द होगी जो अपने मृत अंकल के सेक्स क्लीनिक को चलाने की कोशिश करती है।
फिल्म में सोनाक्षी के अलवा रैपर बादशाह, वरुण शर्मा, अन्नू कपूर, कुलभूषण खरबंदा, नादिरा बब्बर और प्रियांशु जोरा भी नजर आएंगे। फिल्म को शिल्पी दासगुप्ता ने डारेक्ट किया है। यह बादशाह की एक्टिंग डेब्यू फिल्म होगी।
#2
'फास्ट एंड फ्यूरियसः हॉब्स एंड शॉ' में दिखेगा जबरदस्त एक्शन
इस शुक्रवार आपको हॉलवीवुड का जबरदस्त एक्शन भी देखने को मिलने वाला है।
'फास्ट एंड फ्यूरियस' फ्रैंचाइजी की अगली फिल्म फास्ट एंड फ्यूरियसः हॉब्स एंड शॉ (Fast and Furious: Hobbs and Shaw Movie) भी आने वाले शुक्रवार को रिलीज़ के लिए तैयार है।
इसमें ड्वेन जॉनसन, जेसन स्टेथम, इड्रिस एल्ब और वेनेसा किर्बी अहम किरदारों में दिखाई देंगी। फिल्म को डेविड लीच ने डायरेक्ट किया है। ड्वेन जॉनसन और जेसन स्टेथम का मुकाबला इस बार सुपर ह्यूमन से होगा।
#3
डोरा एंड द लास्ट सिटी ऑफ गोल्ड
इसके अलावा हॉलीवुड की ही एक एडवेंचर फिल्म भी इसी शुक्रवार को रिलीज़ होने जा रही है।
फिल्म का नाम 'डोरा एंड द लास्ट सिटी ऑफ गोल्ड' है।
इसे जेम्स बॉबिन ने डायरेक्ट किया है। इसकी कहानी डोरा के ईर्द-गिर्द होगी जिसने अपना ज्यादातर जीवन
जंगल में बिताया है। वह एक इंकान सभ्यता को फिर से खोजने के लिए निकलती है।
फिल्म में इसाबेला मॉनर, इवा लोन्गोरिया, माइकल पेना और यूजिनियो डेरबेज अहम किरदार में दिखेंगे।
जानकारी
फिल्म की टिकट कर लें बुक
इस शुक्रवार अलग-अलग जेनर की फिल्में रिलीज़ हो रही हैं। ऐसे में आपको जिस भी जेनर की फिल्म पसंद हैं उसका टिकट अभी से बुक कर लें और सिनेमाघर में जाकर फिल्म का आनंद उठाएं।
फिल्म
बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कर रही है 'जजमेंटल है क्या'
वहीं, बीते शुक्रवार की बात करें तो कंगना रनौत और राजकुमार राव की फिल्म 'जजमेंटल है क्या' रिलीज़ हो गई है।
फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा कर रही है। कंगना और राजकुमार के अभिनय को काफी पसंद आ रही है।
जानकारी के लिए बता दें कि 'जजमेंटल है क्या' एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म है।
इसे प्रकाश कोवेलामडी ने डायरेक्ट किया है जबकि कहानी को कनिका ढिल्लों ने लिखा है।